सलमान खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन के दौरान दबंग खान बार-बार प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इस बात से नाराज़ सिंगर सोना महापात्रा ने सलमान खान की क्लास लगाई थी. इसके बाद सलमान के फैंस ने सोना को ट्रोल करना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई जब एक यूजर ने सोना को भद्दी गाली और जाने से मारने की धमकी दे डाली. सोना महापात्रा ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है.
सोना महापात्रा ने ट्रोलर की धमकी का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. एक ट्रोलर ने लिखा,’ एक बार फिर अगर तुमने सलमान खान को लेकर कुछ भी बुरा कहा तो तुम्हारे घर में घुसकर तुम्हें मार दूंगा. ये तुम्हें आखिरी चेतावनी है.’
यहां भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा के लिए ‘भारत’ की डेट्स बदलने को तैयार थे सलमान खान
सिंगर ने लिखा,’ मुझे रोजाना बुरे बर्ताव करनेवाले ‘हीरो’ के फॉलोवर्स से ऐसे मेल आते हैं??? जो इस तरह के जहरीले बिहेवियर को इंस्पायर करता है, फिर वह भारत नाम के टाइटल का दावा करते हैं.’
Such & such mails come my way regularly , from the followers of this ‘hero’ of bad behaviour. 👇🏾This beacon of ‘human’ values who inspires such serial toxic behaviour is actually claiming the title of #Bharat , drawing parallels with our great nation, nothing lesser. @NCWIndia pic.twitter.com/8cxH6vtZyg
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) May 28, 2019
दरअसल, सोना महापात्रा ने प्रियंका चोपड़ा का सपोर्ट करते हुए लिखा था,’ क्योंकि प्रियंका चोपड़ा के पास जिंदगी में काम करने के लिए बेहतर चीजें हैं. खासतौर पर वे अपनी जर्नी से महिलाओं को प्रेरित कर रही हैं.’ सोना के इस ट्वीट को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.
यहां भी पढ़ें : सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में यह सीन फिल्माना था सबसे मुश्किल
सलमान खान ने अपने एक बयान में कहा था,’ इसके बाद प्रियंका ने शूटिंग शुरू होने के 5 दिन पहले फिल्म में काम करने से मना कर दिया. इसके बाद मैंने उनसे कहा कि हम दो-तीन दिन एडजस्ट कर सकते हैं लेकिन उन्होंने काम करने से इंकार कर दिया. उन्हें सोचना चाहिये थे हमें बुरा लग सकता है. उन्होंने वही किया जो वह चाहती थीं और कैटरीना को वह मिला जिसकी वह हकदार थी.’