अर्जुन कपूर ने अपनी शादी की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि जब वह शादी करेंगे तो दुनिया को जरूर बतायेंगे. काफी समय से इस तरह की अफवाहें हैं कि अभिनेता और मलाइका अरोड़ा जल्द शादी करने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘अभी मैं शादी नहीं करने जा रहा हूं. अगर मैं शादी करूंगा तो इस बारे में खुलकर बात करूंगा. इसे छिपाने की मेरे पास कोई वजह नहीं है. यह ऐसा नहीं है कि मैं इसे लोगों से छिपा सकूं. अगर आज मैं अपने बारे में कुछ नहीं छिपाता हूं तो अपनी शादी की बात क्यों छिपाऊंगा?’
अभिनेता ने कहा, ‘मैं अभी काम कर रहा हूं. अभी मैं शादी करने के मूड में नहीं हूं. दुनिया क्या कहती है, मैं इसकी परवाह नहीं करता. मुझे लगता है कि समय से पहले कोई काम करना बेवकूफी है.’
33 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि अपने निजी जीवन को लेकर लगातार बन रहीं सुर्खियों से वह वाकिफ हैं लेकिन ऐसी बातें उन्हें अधिक परेशान नहीं करतीं. बता दें कि पिछले काफी से अर्जुन कपूर और मलाइका की शादी को लेकर चर्चा में हैं. दोनों स्टार्स कई मौकों पर एकसाथ देखे गये हैं. हाल ही में दोनों को अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया था. इसके बाद से ही दोनों की शादी की खबरों ने जोर पकड़ा है.
डीएनए से बातचीत में अर्जुन कपूर ने कहा था,’ उन्होंने आगे कहा,’ सच कहूं, मैं अगर शादी करने के बारे में सोच रहा होतो तो लोगों को इस बारेमें पता चल जाता. आज एक समय के बाद कुछ भी नहीं छिपता है. वैसे भी मेरी शादी की खबरों से किसी को कोई नुकसान तो नहीं हो रहा है. लेकिन मैं बस यही कहना चाहूंगा कि इस बारे में जवाब देना मैं पसंद नहीं करूंगा.’
अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था जिसे सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है.