हम अगर ऐसी अभिनेत्री की चर्चा करें जिसने अपनी सादगी और अभिनय क्षमता से लोगों का दिल जीता और यह बताया कि अभिनेत्रियां सिर्फ शोपीस नहीं तो हमारे जेहन में सबसे पहला चेहरा उभरता है जया भादुड़ी का. जया भादुड़ी जिन्हें आज हम जया बच्चन के नाम से ज्यादा जानते हैं. जया एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने सिर्फ ग्लैमर से नहीं बल्कि अपने अभिनय क्षमता से लोगों का दिल जीत लिया. पर्दे पर वे बिलकुल एक आम महिला नजर आयीं, लेकिन उनका अभिनय इतना जबरदस्त था कि वह लोगों की पहली पसंद गयीं, फिल्में उनके नाम पर हिट होने लगीं.
अभिमान, गुड्डी, मिली, कोशिश, सिलसिला, कोरा कागज, शोले, चुपके-चुपके जैसी फिल्मों में इनका यह हुनर उभरकर सामने आता है. जिसमें उनके डॉयलाग तो बोलते ही हैं, उनकी एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज कमाल करते हैं.
जया का जन्म 9 अप्रैल 1948 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था. पत्रकार तरुण कुमार भादुड़ी की तीन बेटियों में जया सबसे बड़ी हैं. जया ने अपनी शिक्षा भोपाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने पुणे फिल्म संस्थान में दाखिला ले लिया. उन्हें खेल में भी विशेष रुचि थी. उन्होंने छह साल तक ‘भरतनाट्यम’ का भी प्रशिक्षण लिया था. वे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट पुणे से गोल्ड मेडलिस्ट हैं. 70 के दशक में अभिनेत्री बनने का सपना लेकर जया ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.
फिल्मों में पदार्पण
जया बच्चन ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत सत्यजीत रे की फिल्म ‘महानगर’ (1963) से किया था. लेकिन हीरोइन के रूप में उनकी पहली फिल्म ‘गुड्डी’ थी जो 1971 में आयी. जया बच्चन ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत सत्यजीत रे की फिल्म ‘महानगर’ (1963) से किया था. लेकिन हीरोइन के रूप में उनकी पहली फिल्म ‘गुड्डी’ थी जो 1971 में आयी.
अमिताभ बच्चन से मुलाकात
कहा जाता है कि ‘गुड्डी’ के सेट पर ही ऋषिकेश मुखर्जी ने अमिताभ और जया की मुलाकात कराई थी. हालांकि इससे पहले दोनों पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट में मिल चुके थे. अमिताभ बच्चन के साथ जया ने पहली बार 1972 में ‘बंसी बिरजू’ फिल्म में काम किया था. धीरे-धीरे उनके बीच प्रेम पनपने लगा और दोनों ने तीन जून 1973 में शादी कर ली. श्वेता और अभिषेक इनके दो बच्चे हैं. अमिताभ और जया ने साथ में कई फिल्में की, जिनमें जंजीर, शोले, अभिमान, सिलसिला, चुपके-चुपके जैसी फिल्में शामिल हैं. कुछेक मौकों को छोड़ दिया जाये, इस दंपती ने एक खुशहाल और प्रेरक जीवन जीया.
रेखा से तनाव की खबरें भी बनी सुर्खियां
बॉलीवुड में अमिताभ-रेखा की जोड़ी बहुत फेमस थी. कुछ ही दिनों में इनके अफेयर की खबरें थी मीडिया में आने लगीं, ऐसा कहा जाता है कि इन खबरों से जया बहुत परेशान रहती थीं. सिलसिला फिल्म की कहानी बहुत कुछ अमिताभ, जया और रेखा के जीवन से प्रभावित है. कहा तो यह भी जाता है कि अमिताभ का रेखा के प्रति झुकाव भी था, लेकिन उसी दौरान कुली फिल्म में अमिताभ को चोट लग गयी और वे जीवन के लिए संघर्ष करने लगे. उस वक्त जया उनकी सेवा में इस कदर जुटीं कि जब अमिताभ ठीक होकर आये, तो उनके संबंधों को एक नयी ऊर्जा मिल गयी. वैसे चर्चाएं तो यह भी रहीं कि जया ने अस्पताल में रेखा के प्रवेश को प्रतिबंधित करवा दिया था. हालांकि इस लव ‘ट्राईएंगल’ पर तीनों ने ही ज्यादा कुछ कहा नहीं, लेकिन आज भी इसपर चर्चा होती है.
चर्चित फिल्में
अपने हाव-भाव से दर्शकों को हैरान करनेवाली अभिनेत्री ने ‘पिया का घर’, ‘कोरा कागज’, ‘शोले’, ‘सिलसिला’, ‘मिली’, ‘कोशिश’, ‘शोर’, ‘चुपके चुपके’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है. हाल ही में अमिताभ और जया आर बाल्की की फिल्म ‘की एंड का’ में मेहमान भूमिका में नजर आये थे.