श्रद्धा कपूर इनदिनों लगातार फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. वे फिल्म स्ट्रीट डांसर, साहो और छिछोरे में नजर आयेंगी. लेकिन इस बीच अपनी शादी की खबरों को लेकर अभिनेत्री सुर्खियों में बनी हुई है. उनका नाम इनदिनों फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा के साथ जोड़ा जा रहा है. खबरें तो यह भी हैं कि श्रद्धा इस रिलेशनशिप को लेकर सीरीयस हैं और हो सकता है दोनों शादी कर ले. हालांकि श्रद्धा ने पिछले दिनों रोहन के साथ रिलेशन की खबरों को नकार दिया था. अब श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर को बयान सामने आया है.
स्पॉटब्वॉय से बातचीत में शक्ति कपूर ने कहा,’ बकवास ? इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. श्रद्धा का अगले 5 साल तक शादी करने का कोई प्लान नहीं है. इस समय उनके पास करने के लिए बहुत सारे काम है.’
उन्होंने आगे कहा,’ वह फिलहाल अपने काम का पूरा फोकस कर रही है. उनकी शेड्यूल 2 साल तक पूरी तरह बिजी है और ऐसी खबरें सिर्फ बकवास है.’ शक्ति कपूर ने श्रद्धा और रोहन श्रेष्ठा की लिंकअप की खबरों पर बात करते हुए कहा,’ श्रद्धा का नाम पहले भी कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है.’
उन्होंने आगे कहा,’ यह फिल्म इंडस्ट्री है, लिंक करने से कुछ नहीं होता. उनके पिता राकेश मेरे बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. हम सभी फैमिली फ्रेंड्स हैं. मेरे बेटी मुझे हर चीज के बारे में बताती है जो जिंदगी में उसके साथ जुड़ी है. वह अपने माता-पिता से बिना पूछे कभी भी शादी नहीं करेंगी.’