मुंबई:अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित करने वाले अभिनेता अर्जुन कपूर एक बार फिर अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आने वाले हैं. खबरों की माने तो अर्जुन अपनी अगली फिल्म में कुछ अलग लुक में नजर आयेंगे.
उम्मीद है अर्जुन फिल्म का यह नया लुक फैंस को पसंद आयेगा. फाइंडिंग फैनी के नाम से बन रही इस फिल्म के लिए उनका जो लुक है वह रिलीज हो चुका है. बॉलीवुड़ में नए होने के बावजूद प्रियंका चोपड़ा के साथ हिट फिल्म दे चुके अर्जुन फाइंडिंग फैनी में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे.
फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प है और एंटरटेनिंग भी बताई जा रही है.. फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया है.