मुंबई : बॉलीवुड में हमेशा चर्चे में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का उत्साह बढ़ाया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि महिलाएं सबसे पहले खुद पर विश्वास करना सीखें. महिलाएं उतनी ही सशक्त हैं जितना वह खुद को समझतीं हैं.
आगे उन्होंने कहा कि यदि आप इस बात पर यकीन नहीं रखती कि आप पुरूषों के बराबर हैं. तो कोई और आप पर यकीन नहीं करेगा. यहां चर्चा कर दें कि कंगना ने फिल्म मणिकर्णिका की सक्सेस पार्टी के दौरान कहा था कि महिलाएं सदा से ही शक्तिशाली रही हैं. उन्हें और सशक्त करने की जरूरत नहीं है. हम सब की माताओं ने उन सभी चीजों से हमें दूर रखा है या बचाए रखा जिससे हमें खतरा हो सकता था. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि उनकी क्षमता क्या है और वह क्या करने में सक्षम है. मुझे नहीं लगता कि महिलाओं को सशक्तिकरण की जरूरत है. महिलाओं को कमजोर बताना कुछ नहीं बस एक प्रौपगैंडा की तरह है.
महिला दिवस पर कंगना ने अपनी आने वाली फिल्म पंगा के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि पंगा अगले साल रिपब्लिक डे के अवसर पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में वह कबड्डी प्लेयर की भूमिका में नजर आएगी.