19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#WelcomeHomeAbhinandan: IAF विंग कमांडर अभिनंदन के साहस को बॉलीवुड का सलाम

भारतीय वायु सीमा के विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार रात को पाकिस्तान से स्वदेश वापस लौट आये. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की सांसद में इस बात का एलान किया था कि विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार को भारत को सौंपा जाएगा. अभिनंदन की स्वदेश वापसी पर पूरे देश की निगाहें वाघा बॉर्डर पर […]

भारतीय वायु सीमा के विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार रात को पाकिस्तान से स्वदेश वापस लौट आये. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की सांसद में इस बात का एलान किया था कि विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार को भारत को सौंपा जाएगा. अभिनंदन की स्वदेश वापसी पर पूरे देश की निगाहें वाघा बॉर्डर पर दिन भर लगी रही. उनकी वापसी होते ही हर भारतीय के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. बॉलीवुड और टीवी सेलेब्‍स ने भी अभिनंदन का दिल खोलकर स्‍वागत किया है.

वरुण धवन ने लिखा,’ घर में आपका स्वागत है देश के असली हीरो अभिनंदन. इस तरह की मानवीय कार्य, आशा देते हैं कि अभी तक मानवता पूर्णरूप से खत्म नही हुई है. भारत माता की जय.’

रणवीर सिंह ने लिखा,’ घर में आपका स्वागत है अभिनंदन. आपकी वीरता सर आंखो पर. आप पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं. जय हिंद.’

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने Twitter पर लिखा है- घर वापसी से अच्छा एहसास और कुछ नहीं होता है, घर ही वह जगह है जहां हमें प्यार मिलता है. उम्मीदें जगती हैं और हम ख्वाब देखते हैं. आपकी बहादुरी हमें मजबूती देती है. हमेशा आपके आभारी रहेंगे. घर वापसी पर आपका स्वागत है अभिनंदन.’

प्रीति जिंटा ने लिखा है,’ अमेरिकी लोग इस बात से हैरान हैं कि 65 साल पुराने रूसी मिग 21 (MIG21) ने अमेरिका में बने एफ 16 (F16) को भारत-पाक सीमा पर गिरा दिया. इससे पायलट ट्रेनिंग के बारे में पता चलता है. कोई भी प्लेन तभी बेस्ट होता है जब उसमें बेस्ट पायलट हो.’

शिल्पा शेट्टी ने लिखा, “घर में आपका स्वागत है, विंग कमांडर अभिनंदन. असली हीरो इस तरह के होते हैं. साशटांग दंडवत प्रणाम.’

अर्जुन कपूर ने लिखा, “पूरे देश को आप पर बहुत ज्यादा गर्व महसूस हो रहा है. हमारे वीर को सलाम. घर में स्वागत है.’

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, ‘ #WelcomeHomeAbhinandan आप असली हीरो हो और हम आपके साथ राष्ट्र के रूप में खड़े हैं. आपके निस्वार्थ सेवा के लिए आपका धन्यवाद, जय हिन्द.’

गौरतलब है कि वर्धमान को 27 फरवरी को दोनों देशों के विमानों के बीच हवाई संघर्ष होने पर उनके मिग 21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पाकिस्तान द्वारा पकड़ लिया गया था. वह लगभग तीन दिन तक पाकिस्तान की कैद में रहने के बाद स्वदेश लौटे हैं. यह दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है जो कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के निरंतर समर्थन पर भारत की जवाबी कार्रवाई के चलते उत्पन्न हुए थे. गर्व से सिर ऊंचा किये विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान से गेट पार करके भारत में प्रवेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें