भारतीय वायु सीमा के विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार रात को पाकिस्तान से स्वदेश वापस लौट आये. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की सांसद में इस बात का एलान किया था कि विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार को भारत को सौंपा जाएगा. अभिनंदन की स्वदेश वापसी पर पूरे देश की निगाहें वाघा बॉर्डर पर दिन भर लगी रही. उनकी वापसी होते ही हर भारतीय के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने भी अभिनंदन का दिल खोलकर स्वागत किया है.
Welcome back home #WelcomeBackAbinandan a true hero. These humane actions give hope that all humanity is not lost. Bharat mata ki Jai
— VarunDhawan (@Varun_dvn) March 1, 2019
वरुण धवन ने लिखा,’ घर में आपका स्वागत है देश के असली हीरो अभिनंदन. इस तरह की मानवीय कार्य, आशा देते हैं कि अभी तक मानवता पूर्णरूप से खत्म नही हुई है. भारत माता की जय.’
रणवीर सिंह ने लिखा,’ घर में आपका स्वागत है अभिनंदन. आपकी वीरता सर आंखो पर. आप पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं. जय हिंद.’
Welcome home Abhinandan! आपकी वीरता सर आँखों पर! Inspiration to our whole nation . Jai Hind 🇮🇳✊
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) March 1, 2019
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने Twitter पर लिखा है- घर वापसी से अच्छा एहसास और कुछ नहीं होता है, घर ही वह जगह है जहां हमें प्यार मिलता है. उम्मीदें जगती हैं और हम ख्वाब देखते हैं. आपकी बहादुरी हमें मजबूती देती है. हमेशा आपके आभारी रहेंगे. घर वापसी पर आपका स्वागत है अभिनंदन.’
There is no better feeling than Coming back Home, for home is the place of love, hope & dreams. Ur bravery makes us stronger. Eternally grateful. #WelcomeBackAbhinandan pic.twitter.com/NFTRINu6Mw
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 1, 2019
प्रीति जिंटा ने लिखा है,’ अमेरिकी लोग इस बात से हैरान हैं कि 65 साल पुराने रूसी मिग 21 (MIG21) ने अमेरिका में बने एफ 16 (F16) को भारत-पाक सीमा पर गिरा दिया. इससे पायलट ट्रेनिंग के बारे में पता चलता है. कोई भी प्लेन तभी बेस्ट होता है जब उसमें बेस्ट पायलट हो.’
It’s midnight & I cannot sleep. I’m so happy that #AbhinandanVartaman is going to be coming home. I can only imagine what his family feels right now. Every minute will feel like a lifetime & the heart will skip many beats. #WelcomeBackAbhinandan 🙏 We salute your bravery & valour
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) March 1, 2019
शिल्पा शेट्टी ने लिखा, “घर में आपका स्वागत है, विंग कमांडर अभिनंदन. असली हीरो इस तरह के होते हैं. साशटांग दंडवत प्रणाम.’
अर्जुन कपूर ने लिखा, “पूरे देश को आप पर बहुत ज्यादा गर्व महसूस हो रहा है. हमारे वीर को सलाम. घर में स्वागत है.’
We salute your valour and the entire nation is extremely proud of you Wing Commander Abhinandan… Welcome home 🙂
— arjunk26 (@arjunk26) March 1, 2019
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, ‘ #WelcomeHomeAbhinandan आप असली हीरो हो और हम आपके साथ राष्ट्र के रूप में खड़े हैं. आपके निस्वार्थ सेवा के लिए आपका धन्यवाद, जय हिन्द.’
#WelcomeHomeAbhinandan You are a real hero and we as a nation stand beside you, Thank you for your selfless service, Jai Hind 🇮🇳
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) March 1, 2019
गौरतलब है कि वर्धमान को 27 फरवरी को दोनों देशों के विमानों के बीच हवाई संघर्ष होने पर उनके मिग 21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पाकिस्तान द्वारा पकड़ लिया गया था. वह लगभग तीन दिन तक पाकिस्तान की कैद में रहने के बाद स्वदेश लौटे हैं. यह दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है जो कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के निरंतर समर्थन पर भारत की जवाबी कार्रवाई के चलते उत्पन्न हुए थे. गर्व से सिर ऊंचा किये विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान से गेट पार करके भारत में प्रवेश किया.