दबंग सलमान खान और रणबीर कपूर के बीच इस साल की सबसे बड़ी टक्कर हो सकती है. रणबीर अपने ब्रह्मास्त्र के साथ आ रहे हैं तो दबंग खान अपनी दबंग सीरीज की तीसरी कड़ी के साथ. दोनों की बॉक्स ऑफिस पर भिड़त होगी. इस साल क्रिसमस में दबंग 3 की टक्कर ब्रह्मास्त्र से होगी हालांकि दोनों फिल्मों की रिलीज डेट की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन सलमान खान भारत की शुटिंग खत्म करने के बाद किक 2 पर नहीं बल्कि दबंग 3 की शुटिंग पर ध्यान देंगे.
समलान भारत की शुटिंग खत्म करने के बाद किक 2 पर काम करने वाले थे लेकिन खबर है कि सलमान अब दबंग सीरीज की 3 कड़ी पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने किक 2 की शुटिंग टाल दी है. खबर थी किक 2 की शुटिंग की तैयारी भी की जा रही थी. इस फिल्म में दिशा पटानी सलमान के साथ स्क्रीन शेयर कर सकती थी. हाल में ही उन्हें फिल्म के डॉयरेक्टर से मिलते देखा गया. अब किक 2 की शुटिंग में देरी है ऐसे में यह भी तय नहीं है कि इस फिल्म में दिशा दिखेंगी या नहीं.
अब दबंग 3 और ब्रह्मास्त्र के टक्कर की चर्चा जोरों पर है. सलमान और रणबीर के बहुत कम एक साथ दिखे हैं. सलमान रणबीर से नाराज हैं जाहिर है कि एक तस्वीर जिसमें कैटरीना और रणबीर समुद्र के किनारे साथ नजर आये थे इसका जवाब सलमान को भी देना पड़ा था. उसी वक्त सबको पता चला था कि सलमान को छोड़कर कैटरीना अब रणबीर के साथ हैं. सलमान को कई मंच पर अपने और कैटरीना के रिश्ते के बारे में बयान देना पड़ा था.
अब इन दोनों की टक्कर स्क्रीन पर होगी. 2019 के क्रिसमस पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी रिलीज हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये इस साल का सबसे बड़ा क्लैश होगा. सलमान और रणबीर की फिल्में साथ रिलीज होगी तो प्रमोशन भी साथ होगा. ऐसे में दोनों स्टार से एक दूसरे पर सवाल होंगे.
