12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने किया दूसरा हनीमून प्‍लान

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस इंटरनेशनल जोड़ी ने 1-2 दिसंबर को जोधपुर के उमैद भवन में शादी रचाई थी. इसके बाद भी बिजी शेड्यूल में प्रियंका और निक भारत में ही रहे. दोनों ने खुद के रिसेप्‍शन के बाद मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी को […]

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस इंटरनेशनल जोड़ी ने 1-2 दिसंबर को जोधपुर के उमैद भवन में शादी रचाई थी. इसके बाद भी बिजी शेड्यूल में प्रियंका और निक भारत में ही रहे. दोनों ने खुद के रिसेप्‍शन के बाद मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी को अटेंड किया. इस बीच बिजी शेड्यूल से समय चुराकर प्रियंका और निक हनीमून मनाने ओमान रवाना हुए थे. अब दोनों अमेरिका लौट गये हैं.

देसी गर्ल अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘द स्‍काई इज पिंक’ की शूटिंग में बिजी हो गई हैं. प्रियंका और निक 20 दिसंबर को मुंबई में एक रिसेप्‍शन होस्‍ट करेंगे जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारो के शामिल होने की चर्चा है.

VIDEO देखें – साल 2018 की 9 चर्चित शादियां

https://www.youtube.com/watch?v=Hzz_qNYipEc?start=224

यहां भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा अब इस नाम से पुकारी जायेंगी

खबरों की मानें तो प्रियंका और निक ने अब दूसरे हनीमून पर जाने का प्‍लान कर लिया है. दूसरे हनीमून के लिए प्रियंका और निक ने एक बेहद खूबसूरत जगह चुनी है. बताया जा रहा है कि यह कपल 28 दिसंबर को हनीमून मनाने के लिए स्विट्जरलैंड रवाना होगा. इसके बाद दोनों 10 जनवरी को वापस लौटेंगे. इसी बीच कपल मोंटरियोक्स भी रुकेंगे . इसके बाद न्‍यू ईयर के लिए लेक जेनेवा के रिजॉर्ट टाउन जायेंगे.

यहां भी पढ़ें : हनीमून पर हैं प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास, समंदर किनारे रेत पर लिखा ये कैप्‍शन

प्रियंका चोपड़ा हनीमून से पहले अपने सभी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पूरी कर लेना चाहती हैं. इस वजह से दोनों कॉफी विद करण का एपिसोड भी दोनों ने शूट करवा लिया है. वहीं ‘द स्काई इज पिंक’ के नये शेड्यूल के लिये 17 दिसंबर से शूट शुरू करनेवाली हैं. इसके बाद प्रियंका और निक 20 दिसंबर को रिसेप्‍शन पार्टी देंगे. अभिनेत्री ने रिसेप्‍शन का कार्ड भी जारी किया है. यह रिसेप्शन होटल द बालरूम ताज लैंड में रखा गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें