मुंबई:फिल्म ‘हमशक्ल’ के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री बिपाशा बासु के नहीं होना कई सवाल पैदा कर रहे हैं. इसी बीच इसपर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए विपाशा ने कहा कि वह फिल्म के अंतिम परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं.मैं प्रमोशन के दौरान नहीं पहुंच पा रही इसकी जिम्मेदार मैं खुद हूं.
This is to put an end to all the discussions around my absence for Humshakals promotions. I take full (cont) http://t.co/faCxwAO0Xn
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) June 17, 2014
इसलिए उन्होंने प्रमोशन से दूर रहने का निर्णय लिया है. विपाशा बासु ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है. इस फिल्म में तीन अभिनेत्रियां हैं.साजिद की यह फिल्म इसी हफ्ते रिलीज होने वाली है. विपाशा ने प्रमोशन से दूर रहने का कारण आपने ट्विटर अकाउंट में शेयर किया है.
फिल्म के कलाकार पहले उनकी सेहत को लेकर प्रमोशन के दौरान नहीं होने का कारण बता रहे थे लेकिन दिल्ली में प्रमोशन के दौरान साजिद ने कहा कि विपाशा ही इसका कारण बेहतर जानतीं हैं.साजिद के बयान के दो दिनों के बाद ही विपाशा के ट्वीट ने सच्चाई सामने लाकर सबको चौंका दिया है.