19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निक का प्रपोजल सुन 45 सेकंड के लिए चुप हो गईं थी प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की रस्‍में आज से जोधुपर के उमैद भवन में निभाई जायेंगी. 30 नवंबर को इस कपल की संगीत सेरेमनी होगी. वहीं 2 दिसंबर को दोनों शादी करेंगे. यह इंटरनेशनल कपल गुरुवार को ही जोधपुर के लिए रवाना हुआ था. एयरपोर्ट से दोनों की कई तसवीरें वायरल हुई थी. […]

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की रस्‍में आज से जोधुपर के उमैद भवन में निभाई जायेंगी. 30 नवंबर को इस कपल की संगीत सेरेमनी होगी. वहीं 2 दिसंबर को दोनों शादी करेंगे. यह इंटरनेशनल कपल गुरुवार को ही जोधपुर के लिए रवाना हुआ था. एयरपोर्ट से दोनों की कई तसवीरें वायरल हुई थी. शादी से पहले प्रियंका और निक ने VOGUE मैगजीन को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में दोनों ने अपने रिश्‍ते और जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्‍प बातों का खुलासा किया है.

प्रियंका और निक ने बताया कि मेट गाला 2017 से पहले ही उनकी बातचीत होने लगी थी. दोनों एकदूसरे के साथ फ्लर्टिंग करते थे. मैगजीन को दिये इंटरव्यू में प्रियंका-निक ने बताया कि उनकी लव स्‍टोरी कैसे शुरू हुई.

निक ने खुलासा किया कि, प्रियंका के साथ जब तीसरी बार वे डेट पर गये थी तभी उन्‍हें अंदाजा हो गया था कि वे एक्‍ट्रेस से शादी करना चाहते हैं. प्रियंका के जन्‍‍मदिन के एक दिन बाद निक ने उन्‍हें को प्रपोज किया था. अभिनेत्री को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मेट गाला 2017 में हुई मुलाकात के डेढ़ साल बाद ये हुआ था. निक ने अभिनेत्री को क्रीट पर प्रपोज किया था. उन्‍होंने प्रियंका के बर्थडे के गुजरने का इंतजार किया था. वे नहीं चाहते थे कि भविष्‍य में प्रपोजल और बर्थडे एकसाथ आये. वे एक सेली‍ब्रेशन को कम नहीं करना चाहते थे.

निक ने घुटने पर बैठकर प्रियंका को कहा था,’ क्‍या तुम मुझे दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान बनाओगी और मुझसे शादी करोगी ?’ निक का प्रपोजल सुनकर अभिनेत्री 45 सेकंड के लिए एकदम चुप हो गई थी. इसके बाद निक ने कहा था, मैं तुम्‍हारी उंगली में रिंग डालने जा रहा हूं क्‍या तुम्‍हें कोई आपत्ति है? तीसरी डेट के बाद निक ने अपनी मां को बताया था कि वे प्रियंका संग शादी करना चाहते हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने इंटरव्यू में बताया कि, शादी में वे Ralph Lauren का गाउन पहनेंगी. Ralph एक्ट्रेस के लिए कस्टम गाउन डिजाइन करेगा. बताया जा रहा है कि प्रियंका शादी में Ralph Lauren में से किसी एक का गाउन पहनेंगी. वे Ralph Lauren की पहली सेलीब्रिटी ब्राइड होंगी.

खबरों की मानें तो, निक जोनास भी रॉयल लुक में नजर आयेंगे. वे पगड़ी पहनेंगे और हाथ में तलवार लेकर अपनी दुल्‍हन प्रियंका को घोड़ी पर बैठकर लेने आयेंगे. VOGUE से बातचीत के दौरान जब प्रियंका ने निक से पूछा क्‍या तुम घोड़े पर सवार होने के लिए सहज हो ? निक ने तुरंत कहा- मैं और इंतजार नहीं कर सकता.

प्रियंका-निक की शादी में सिर्फ करीबी रिश्‍तेदार और दोस्‍त ही शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि शादी में 80 मेहमान शामिल हो सकते हैं. दोनों दो बार रिसेप्‍शन देंगे. पहला रिसेप्‍शन फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दोस्‍तों के लिए मुंबई में होगा वहीं दूसरा रिसेप्‍शन दिल्‍ली में होगा. दिल्‍ली में होनेवाले रिसेप्‍शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की चर्चा है.

बताया जा रहा है कि संगीत सेरेमनी को गणेश हेगड़े कोरियोग्रफ करेंगे. इस फंक्‍शन में निक और प्रियंका भी एकसाथ परफॉर्म करेंगे. प्रियंका कथक परफॉर्मेंस देंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel