प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अमेरिकन सिंगर निक जोनास संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि अभिनेत्री 2 दिसंबर को जोधपुर में शादी करेंगी. लेकिन शादी से पहले अभिनेत्री चाहती हैं कि वे अपने अधूरे कमिटमेंट्स को जल्द से जल्द पूरा कर लें. ऐसे में वे अपनी अगली हिन्दी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग नयी दिल्ली में कर रही हैं. 36 वर्षीय अभिनेत्री ने रविवार को इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की. अपनी तस्वीर के साथ प्रियंका ने लिखा,‘सूरज और मैं…. . दिल्ली में हूं. द स्काई इज पिंक… ‘
प्रियंका ने अपनी सह-अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ भी इंस्टाग्राम पर एक कहानी साझा की है और लिखा है ‘डेल्ही डे’ज.’ आलोचकों की सराहना बटोरने वाली फिल्म ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ के लिए चर्चित सोनाली बोस ‘द स्काई इज पिंक’ का निर्देशन कर रही हैं.
फरहान (44) ने भी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें एक दृश्य की तैयारी के दौरान वह और प्रियंका खुद को दिल्ली के प्रदूषण से बचाने के लिए मॉस्क पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा है, ‘‘दिल्ली की हवा में मास्क… अपनी भावनाओं के लिए भी…. प्रियंका, आपका पोज़ यह (सही) है.”
साल 2015 में आई ‘दिल धड़कने दो’ के बाद ये दोनों सितारे एक बार फिर से ‘‘द स्काई इज पिंक” फिल्म में साथ आ रहे हैं. आलोचकों की सराहना बटोरने वाली फिल्म ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’ के लिए चर्चित सोनाली बोस ‘‘द स्काई इज पिंक” का निर्देशन कर रही हैं. इसके लिए पटकथा लेखन भी उन्हीं का है. ‘अक्टूबर’ फिल्म की लेखिका जूही चतुर्वेदी ने फिल्म के संवाद लिखे हैं