प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अमेरिकन सिंगर निक जोनास संग शादी को लेकर चर्चा में हैं. खबरें हैं कि दोनों इसी दिसंबर महीने में विवाह बंधन में बंध सकते हैं. प्रियंका चोपड़ा हाल ही में दिवाली मनाने मुंबई आई थीं. यहां उन्होंने अपने परिवार के साथ दिवाली सेलीब्रेट किया. इस मौके पर प्रियंका पारंपरिक परिधान में नजर आईं. दिवाली की उनकी तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. प्रियंका ने येलो कलर का ट्रेडिशनल ड्रेस पहना था. लेकिन इस ड्रेस की कीमत जानकर आप हैरान रह जायेंगे.
बॉलीवुडलाईफ की खबर के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा की इस ड्रेस की कीमत 1,20,000 रुपये बताई जा रही है. इस ड्रेस को अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है. प्रियंका इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
वायरल हो रही तसवीरों में प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा और भाई के साथ नजर आ रही हैं. वे दोनों भी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. प्रियंका हाल ही में दिवाली सेलीब्रेट करने के लिए मुंबई लौटी है. एयरपोर्ट से भी उनकी कुछ तसवीरें वायरल हुई थीं जिसमें वे बेहद कूल अंदाज में नजर आई थीं.
कुछ दिनों पहले ही प्रियंका चोपड़ा का ग्रैंड ब्राइडल शॉवर हुआ था फिर बैचलरेट पार्टी और हाल ही में पीसी ने अपनी गर्ल गैंग के साथ एक पजामा पार्टी भी की थी. इस पार्टी में उनकी खास फ्रेंड्स, बहन परिणीति चोपड़ा और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी शामिल हुईं थीं. ईशा की भी दिसंबर महीने में शादी है. दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है.
खबरों के मुताबिक, प्रियंका और निक जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में शादी कर सकते हैं. इस शादी में 1500 से 2000 मेहमानों के शामिल होने की चर्चा है. भारत के अलावा प्रियंका और निक अमेरिका में भी कानूनी मान्यता के साथ शादी करेंगे. खबरों के मुताबिक प्रियंका और निक ने अमेरिका में कानूनी तौर पर पति-पत्नी के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए अर्जी दे दी है.