मुंबई : लंबे वक्त से कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रही सोनाली बेंद्रे की हिम्मत की सभी दाद दे रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में भी वह अपने आप को सामान्य रखने का प्रयास कर रही है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह एक किताब के साथ दिख रहीं हैं जिसका नाम ‘A Little Life’ है.
उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि ये अगली किताब की घोषणा का समय है. पिछली किताब के दौरान थोड़ी परेशानी थी, क्योंकि कीमोथेरेपी के कारण मुझे दिखने में अजीब सी दिक्कत हो रही थी. मैं पढ़ नहीं सकती थी. लेकिन अब सब ठीक है. अगली किताब मैं न्यूयॉर्क में पढ़ने को तैयार हूं. ये है हान्या यानागिहारा की A Little Life. ये किताब कई साहित्यिक अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हो चुकी है. ये दोस्ती और महत्वाकांक्षा की कहानी कहती है.’
यहां चर्चा कर दें कि बॉलीवुड के कई सितारे इस कठिन घड़ी में सोनाली का हौसला बढ़ाने उनसे मिलने न्यूयॉर्क भी पहुंचे थे.