आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ में तंबाकू के सेवन को लेकर दिल्ली सरकार के राज्य तंबाकू नियंत्रण सेल ने फिल्म के निर्देशक, निर्माता और अभिनेता को नोटिस जारी किया है. नोटिस में निर्माता व निर्देशक को फिल्म में दिखाये गये धूम्रपान के दृश्यों को हटाने के निर्देश दिये हैं. ऐसा न करने पर सेल ने कोटपा (Cigarettes and Other Tobacco Products Act) कानून के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसके डायरेक्टर अमित रवींद्रनाथ शर्मा हैं.
सेल के प्रभारी व स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ एसके अरोड़ा ने कहा कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में कोटना कानून का उल्लंघन किया जाता है. इस फिल्म में कलाकारों को अनेकों बार धूम्रपान करते दिखाया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म में एक दुकान का भी दृश्य है जहां कलाकार इकट्ठा होकर धूम्रपान करते हैं. उन्होंने फिल्म में विदेशी ब्रांड के सिगरेट के प्रचार प्रसार करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म के जरिये भारतीय ब्रांड की एक कंपनी के तंबाकू का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. नोटिस में कहा गया है कि इन दृश्यों से युवा प्रभावित होते हैं और इससे धूम्रपान के लिए भी प्रेरित हो सकते हैं. फिल्मकारों को अपने दायित्वों का ख्याल रखना चाहिये.
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के एक पत्रकार ने ‘बधाई हो’ के मेकर्स पर कहानी चोरी करने का आरोप लगाया था. उन्होंने इस मामले में केस भी दर्ज कराया था. गौरतलब है कि इस फिल्म की कहानी एक प्रेग्नेंट महिला की है. नीना गुप्ता ने प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा भी मुख्य भूमिका में हैं. दर्शक इस फिल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं. बधाई हो ने अबतक 80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.