19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अंधाधुन’ में ये कौन नजर आने वाला है आयुष्मान खुराना के साथ

मुंबई : राम राघवन के निर्देशन में बनी ‘अंधाधुन’ में तब्बू, आयुष्मान खुराना और राधिका आपटे के अलावा एक और ऐसा पात्र है जो फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में दर्शकों को नजर आने वाला है, हालांकि हर कोई इस नये अभिनेता के बारे में जानना चाहता है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि अंधाधुन के […]

मुंबई : राम राघवन के निर्देशन में बनी ‘अंधाधुन’ में तब्बू, आयुष्मान खुराना और राधिका आपटे के अलावा एक और ऐसा पात्र है जो फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में दर्शकों को नजर आने वाला है, हालांकि हर कोई इस नये अभिनेता के बारे में जानना चाहता है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि अंधाधुन के साथ एक बिल्ली अपना डेब्यू कर रही है जिसने आयुष्मान खुराना के साथ पोस्टर में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज करवा ली है जो फिल्म का एक निरंतर हिस्सा होगी.

फिल्म में यह बिल्ली महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि इस फिल्म में आयुष्मान के चरित्र से जुड़े कई प्रमुख रहस्यों से वाकिफ रखती है. इसलिए श्रीराम राघवन की अंधाधुन ट्विस्ट और ड्रामे से भरपूर होगी. हाल ही में रिलीज हुए एक मजेदार पोस्टर और दिलचस्प ट्रेलर ने फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों और बी-टाउन हस्तियों द्वारा बेहद पसंद किया गया है. अपनी आगामी फिल्म अंधाधुन में आयुष्मान एक अंधे पियानो वादक की भूमिका में नजर आएंगे, लेकिन उनकी जिंदगी में उस वक्त बदलाव आता है जब तब्बू से वह टकराते हैं.

अंधाधुन में अभिनेत्री तब्बू एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली हैं जो दृश्यम के बाद एक बार फिर ग्रे भूमिका में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में राधिका आप्टे भी शामिल हैं, जो हाल ही में अपने काम के लिए सराहना का पात्र बनी हुई हैं. वही, बदलापुर के बाद राधिका आप्टे दूसरी बार निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ काम करते हुए नजर आयेंगी. यह फिल्म 5 अक्टूबर, 2018 को रिलीज होने के लिए तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें