9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बधाई हो” ट्रेलर लॉन्‍च: आयुष्‍मान खुराना की इस ”खुशखबरी” से उठ गया राज, VIDEO

आयुष्‍मान खुराना पिछले काफी दिनों से अपनी फिल्‍म ‘खुशखबरी’ को लेकर चर्चा में थी. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो गया और इस ‘खुशखबरी’ पर से राज उठ गया. यकीन मानिये आप भी इस राज को जानकर हैरान हो जायेंगे. नकुल (आयुष्‍मान खुराना) अपने पेरेंट्स जितेंद्र कौशिक (गजराज राव), प्रियंवदा (नीना गुप्‍ता) और भाई गुलर (शारदुल […]

आयुष्‍मान खुराना पिछले काफी दिनों से अपनी फिल्‍म ‘खुशखबरी’ को लेकर चर्चा में थी. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो गया और इस ‘खुशखबरी’ पर से राज उठ गया. यकीन मानिये आप भी इस राज को जानकर हैरान हो जायेंगे. नकुल (आयुष्‍मान खुराना) अपने पेरेंट्स जितेंद्र कौशिक (गजराज राव), प्रियंवदा (नीना गुप्‍ता) और भाई गुलर (शारदुल राणा) और दादी (सुरेखा सिकरी) के साथ रहता है. सबकुछ अच्‍छा चल रहा होता है लेकिन अचानक पिता एक हैरान होनेवाली खबर देते हैं.

वे बताते हैं कि उनकी वाईफ प्रेग्‍नेंट हैं और इसे सुनकर घरवाले ही नहीं बल्कि मुहल्‍ले वाले और उन्‍हें जानने वाले हर कोई हैरान हो जाते हैं. नकुल के लिए यह शर्मिंदगी की बात बन जाती है.

इस खबर का असर नकुल की लवलाईफ रिनी (सान्‍या मल्‍होत्रा) के साथ उनके रिश्‍ते पर पड़ता है. रिनी की मां यह सुनकर चौंक जाती है. फिल्‍म का ट्रेलर वाकई मजेदार है. आयुष्‍मान और सान्‍या के डायलॉग्‍स तो आपको हंसायेंगे ही, गजराज और नीना गुप्‍ता की बातचीत सुनकर भी आप हंस-हंस कर लोट-पोट हो जायेंगे.

फिल्म ‘बधाई हो’ 19 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें