मुंबई : बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री और स्लीम फिगर के लिए पहचानी जाने वाली मशहूर अभिनेत्री सनी लियोन 36 साल की हैं लेकिन वह अपने को फिट रखना जानतीं हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी सनी फिटनेस के मामले में खुद से छोटी अभिनेत्रियों को मात दे रही हैं. आज उन्होंने अपनी फिटनेस का राज खोला है.
VIDEO
After 30min on the treadmill I do a 35 min @jillianmichaels class on my iPad “7day shred” cardio video. Got my butt kicked and still trying to work on my form and do it better.Thanks Jillian for keeping me challenged. pic.twitter.com/4bwzA0ZtvC
— Sunny Leone (@SunnyLeone) September 8, 2018
सनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह एक्सरसाइज करतीं नजर आ रही है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ट्रेडमिल में 30 मिनट दौड़ लगाने के बाद जिलियन माइकल्स से क्लास लेती हूं अपने आइपैड में… आप भी देखें पूरा ट्वीट और वीडियो….