मुंबई : ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रहीं अदाकारा कंगना रनौत का कहना है कि यह महान किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात है. निर्माताओं ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है.
कंगना ने एक बयान में कहा, ‘‘यह एक महान किरदार है..मैंने तलवारबाजी और घुड़सवारी सीखी…दो दिन घुड़सवारी सीखने के बाद मुझे बुखार आ गया था…मुझे लगता है कि रानी लक्ष्मीबाई की मांसपेशियां स्टील की और नसें विद्युत की थीं.”
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनकी महानता के थोड़े भी करीब नहीं हूं हालांकि मैंने ऐसा करने की पूरी कोशिश की है.” ‘‘साहस, ताकत और दृढ़ संकल्प” की इस कहानी का निर्देशन कृष ने किया है.
फिल्म के अगले साल 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने की संभावना है.