10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनी लियोनी का योद्धा अवतार, फर्स्‍टलुक देख हैरान हो जायेंगे आप

सनी लियोनी का अतीत भले ही कुछ भी रहा हो लेकिन बॉलीवुड में कदम रखने के बाद से उन्‍होंने अपने मेहनत के बल पर नाम कमाया है. सनी अब तमिल फिल्‍मों में डेब्‍यू करने जा रही हैं. वैसे उन्‍होंने तमिल, तेलुगू और कन्‍नड़ फिल्‍मों के कई गानों में नजर आ चुकी हैं लेकिन पहली बार […]

सनी लियोनी का अतीत भले ही कुछ भी रहा हो लेकिन बॉलीवुड में कदम रखने के बाद से उन्‍होंने अपने मेहनत के बल पर नाम कमाया है. सनी अब तमिल फिल्‍मों में डेब्‍यू करने जा रही हैं. वैसे उन्‍होंने तमिल, तेलुगू और कन्‍नड़ फिल्‍मों के कई गानों में नजर आ चुकी हैं लेकिन पहली बार वे फिल्‍म ‘वीरमादेवी’ में लीड रोल में नजर आयेंगी. फिल्‍म का फर्स्‍टलुक जारी कर दिया है. सनी लियोनी को इस अवतार में आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.

‘वीरमादेवी’ एक पीरीयड ड्रामा फिल्‍म है. फर्स्‍टलुक में सनी लियोनी एक योद्धा के लुक में नजर आ रही हैं. वे घोड़े पर बैठी है. कमर में तलवार है, माथे पर बिंदी और आंखों में तेज.

सनी लियोनी को इस फिल्‍म के लिए विशेष रूप से तलवारबाजी और घुड़सवारी भी सिखाई गई है. फिल्‍म का निर्देशन वी.सी वडीवयुदाईयन कर रहे हैं. 7 फरवरी को शुरू हुई इस फिल्‍म को एक मेगा बजट फिल्‍म बताया जा रहा है. तमिल-तेलुगू भाषा में बन रही इस फिल्म को मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज किया जायेगा. फिल्‍म की शूटिंग चल रही है.

फिल्‍म में हाईलेवल के विजुअल इफेक्‍ट्स इस्‍तेमाल किये जायेंगे. इससे पहले भी पीरीयड ड्रामा फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल करती रही हैं. अब देखना दिचलस्‍प होगा कि सनी की डेब्यू साउथ इंडियन फिल्‍म बिजनेस के मामले में क्‍या कमाल करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें