कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी डेब्यू किया. उनका रेड कारपेट लुक खूब चर्चा में रहा. लेकिन अब कंगना कुछ निगेटिव खबरों को लेकर विवादों में घिर आई हैं. कान्स में रेप वाले जोक पर हंसना उनके लिए महंगा पड़ गया है. बता दें इस इवेंट में ऐश्वर्या राय, मल्लिका शेरावत, दीपिका पादुकोण, हुमा कुरैशी, सोनम कपूर के साथ पद्मावत अभिनेता जिम सारभ भी शामिल हुए थे.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी वजह से जिम सारभ तो निशाने पर हैं ही, उनके साथ फेमिनिज़म के झंडे बुलंद करनेवाली कगना रनौत भी को भी फैंस ने घेरा है.
वायरल हो रहा वीडियो कान्स फिल्म फेस्टिवल का है, जहां जिम रेप पर एक जोक सुनाते नजर आ रहे हैं. जिम के इस जोक पर कंगना और वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंस रहे हैं. लोगों को यह बात रास नहीं आई और उन्होंने कंगना और जिम को आड़े हाथों लिया.
Dear Jim Sarbh/ Kangana Ranaut
Rape jokes are not funny. Rape is NOT a joke. If you tell or laugh at jokes about rape you are a part of the problem. https://t.co/Pk5bSB9zCr— YellowStoneDragon 🌈 (@karishmau) May 15, 2018
https://twitter.com/AnotherRajeev/status/996270093712556032?ref_src=twsrc%5Etfw
एक यूजर ने लिखा,’ डियर जिम सारभ/कंगना रनौत रेप जोक्स फनी नहीं होते. रेप कोई जोक नहीं. यदि आप रेप को लेकर कोई जोक सुनाते हैं या हंसते हैं तो आप भी इस समस्या का एक हिस्सा है.’
Jim Sarbh making a rape joke and Kangana laughing on it only proves how most Bollywood actors are feminists just on the social media. Same goes for Sonam posting pic as to how she supports Salman.
Lesson: Don't take them too seriously.— Aman (@cadence99) May 15, 2018
एक यूजर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,’ मैं उस पूरे ग्रुप से निराश हूं जो रेप जोक्स पर वहां हंस रहे थे. जिम सारभ के फैन होने के नाते उनके इस तरह के बर्ताव से मैं बेहद दुखी हूं.’
बता दें कि जिम सारभ फिल्म ‘पद्मावत’ में नजर आये थे. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में जिम ने मलिक काफूर का किरदार निभाया था जो रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिलजी के किरदार का सबसे करीबी था.