10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं सोनम कपूर के दूल्हे आनंद आहूजा, यहां पढ़ें पूरा बायोडाटा

मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी आनंद आहूजा से हो गयी. आनंद आहूजा कौन हैं? कहां से पढ़ाई की है ? . क्या काम करते हैं ?. सोनम एक चर्चित चेहरा हैं. फिल्मी परिवार से संबंध रखती हैं. बॉलीवुड में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनायी है. सोनम ने जिसके साथ शादी कर ली. उन्हें कम […]

मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी आनंद आहूजा से हो गयी. आनंद आहूजा कौन हैं? कहां से पढ़ाई की है ? . क्या काम करते हैं ?. सोनम एक चर्चित चेहरा हैं. फिल्मी परिवार से संबंध रखती हैं. बॉलीवुड में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनायी है. सोनम ने जिसके साथ शादी कर ली. उन्हें कम लोग ही जानते हैं. यहां पढ़ें, कौन है सोनम के साथ शादी करने वाले आनंद आहूजा.

3 हजार करोड़ का व्यापार है आनंद आहूजा का
सोनम कपूर के पति देश की सबसे बड़े एक्सपोर्ट हाउस शाही एक्सपोर्ट के मालिक हैं. आनंद जाने मानें व्यापारी हरीश आहूजा के पोते हैं. दिल्ली के रहने वाले आनंद आहूजा एक्सपोर्ट के मैनेजिंग डॉयरेक्टर है. इस कंपनी की वेल्यू लगभग 3 हजार करोड़ रुपये है. दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर 173 करोड़ का बंगला है. आनंद की कंपनी से कई ब्रैंड का नाम जुड़ा है जिनमें मुख्य रूप से GAP, TOMMY, BHANE और Veg Non-Veg (स्नीकर ब्रैंड) जैसे नाम शामिल है.
कहां से हुई पढ़ाई क्या है शौक
शुरूआती पढ़ाई दिल्ली से करने के बाद आनंद अमेरिका चले गये वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन किया और प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल व्हार्टन से एमबीए की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने अमेजॉन.कॉम में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम किया है. काम के इन अनुभवों से फिर अपना व्यापार संभालने लगे. आनंद को घूमना बेहद पसंद है. इसके अलावा उन्हें जूते और फुटबॉल का शौक है. उनके शु रैक में कई ब्रांड और कई किस्म के जूते शामिल है. इसी शौक को उन्होंने पैशन बनाया और वेज नॉन वेज नामक मल्टी ब्रांड स्नीकर कंपनी स्थापित कर दी. इसके अलावा वह Bhane नामक कंपनी के भी मालिक हैं.
कैसे हुई मुलाकात
आनंद और सोनम की मुलाकात पॉपपर्निया.कॉम की मालकिन पर्निया कुरैशी ने करायी थी. पर्निया सोनम की करीबी दोस्तों में एक है और वह सोनम की स्टाइलिस्ट भी है. सोनम कई बार अपनी इस दोस्त के डिजाइन के साथ रैंप वॉक कर चुकी हैं. आनंद से सोनम की मुलाकात साल 2014 में हुई थी. कुछ ही दिनों के बाद सोनम को आनंद ने प्रपोज कर दिया था.
उस वक्त सोनम ने आनंद के प्रपोजल का कोई जवाब नहीं दिया था लेकिन दोनों के बीच दोस्ती बनी रही. इसके बाद दोनों साथ में कई बार विदेश यात्रा पर गये. इन मुलाकातों के बाद सोनम को लगा है कि यही है जिन्हें वह जीवनसाथी के रूप में चाहती हैं. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें