बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा की शादी 8 मई को होनेवाली है लेकिन इस शादी से आधा दर्जन सितारे गायब रहनेवाले हैं. सभी अलग-अलग कारणों से सोनम की शादी में शामिल नहीं हो पायेंगे. जो सदस्य इस शादी में शामिल नहीं हो पायेंगे उनमें करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, फराह खान और कंगना रनौत आदि के नाम शामिल हैं.
हाल ही में खबरें थी कि करीना भी सोनम की शादी में शामिल नहीं हो पायेंगी. वे सिर्फ रिसेप्शन में शामिल होंगी. वे लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. रिसेप्शन होटल द लीला, मुंबई में होगा.
प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण भी सोनम कपूर की शादी से भी नदारद रहने वाली हैं. दरअसल जिस दिन सोनम की शादी है यानी 8 मई, उसी दिन न्यूयॉर्क में मैट गाला 2018 इवेंट है उसमें प्रियंका और दीपिका को शामिल होना है. मैट गाला इवेंट के बाद दीपिका पादुकोण कान फिल्म फेस्टिवल में भी शामिल होंगी. दीपिका फिलहाल न्यूयॉर्क में हैं.
अनुष्का शर्मा भी सोनम कपूर की शादी में शामिल नहीं हो पायेंगी. अनुष्का को अपनी फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग के लिए अमेरिका जाना है. यहां 45 दिन तक फिल्म की शूटिंग चलेगी. खबरों के मुताबिक, फिल्म का 80 फीसदी हिस्सा भारत में शूट हो चुका है और अलबामा स्थित नासा में इसका क्लाइमैक्स फिल्माया जायेगा.
विराट कोहली भी आईपीएल में बिजी हैं. उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का 7 मई को मैच है. विराट की टीम का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है. ऐसे में विराट और अनुष्का का शादी में शामिल होना न के बराबर माना जा रहा है.
फराह खान का आना भी कैंसिल हो गया है. उनकी टांग में फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें तीन सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह दी गई है. वे सोनम की संगीत सेरेमनी में कोरियोग्राफ करने वाली थी, लेकिन अब वे इस आयोजन में शामिल नहीं हो सकेंगी.