सोनम कपूर लगातार अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. सोनम 8 मई को अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग शादी करेंगी. शादी मुंबई में ही होगी. यूं तो शादी में परिवार का हर सदस्य कुछ न कुछ खास कर रहा है लेकिन इन सबके बीच भाई हर्षवर्धन कपूर ने शादी के खास मौके पर बहन सोनम को खास तोहफा देने का फैसला किया है. बता दें कि सोनम अपने भाई हर्षवर्धन के बेहद करीब हैं.
हर्षवर्धन कपूर से सोनम की शादी और इस संबेध में हो रही तैयारियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,’ मैं सोनम की शादी को लेकर काफी बेहद हूं. आनंद बहुत अच्छे इंसान हैं.’
हर्षवर्धन ने शादी से जुड़े सवाल पर कहा,’ मैं फिल्म (भावेश जोशी) में काफी बिजी हूं. ऐसे में इस बारे में मुझे ज्यादा पता नहीं है.’ हर्षवर्धन आज मुंबई में अपनी आनेवाली फिल्म भावेश जोशी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मौजूद थे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है,यह फिल्म एक डिफ्रेंट सब्जेक्ट को ध्यान में रखकर बनाई गई है.
हर्षवर्धन से जब सोनम को शादी में उनकी तरफ से दिये जाने वाले गिफ्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,’ मैं उन्हें एक हग दूंगा.’ इसके बाद फिर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा,’ आई एक ब्रोक (मैं कंगाल हूं) और मेरे पास देने के लिए कुछ भी नहीं है. आप देखिये जिस तरह की फिल्मों में मैं काम कर रहा हूं, मुझे अच्छे पैसे नहीं मिलते हैं ऐसी फिल्मों में काम करने के! मैं सोनम को ढेर सारा प्यार दूंगा.’
बता दें कि कपूर फैमिली और आहूजा फैमिली ने मंगलवार को शादी की घोषणा करते हुए कहा, ये उनके लिए खुशी और गर्व का समय है. शादी 8 मई को मुंबई में होगी. हम गुजारिश करते हैं कि हमारे परिवारों की निजता का सम्मान किया जाये.’ बता दें कि पिछले कई दिनों से शादी की तैयारियां चल रही है लेकिन शादी की तारीख की घोषणा नहीं की गई थी.