बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक मिलिंद सोमन अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोनवार संग शादी करने जा रहे हैं. आज दोनों महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से कुछ किलोमीटर दूर बीच के किनारे बसे अलीबाग में शादी रचा सकते हैं. शादी सेरेमनी की तैयारियां शुरू हो चुकी है और मेंहदी सेरेमनी की तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस मौके पर मिलिंद सोमन को डांस करते भी देखा जा सकता है. दोनों इस समारोह को खासा इंज्वॉय कर रहे हैं.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
Pic: Instagram
मिलिंद गर्लफ्रेंड से पत्नी बनने जा रहीं अंकिता कोंवर पीले रंग के लहंगे आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. बता दें कि अंकिता और मिलिंद की उम्र में काफी फासला है. मिलिंद 52 साल के हैं और अंकिता 27 की हैं.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
Pic: Instagram
पिछले दिनों खबरें थी उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता कोनवार को बड़ा जैकपॉट हाथ लगा है जिसके बाद उन्होंने मिलिंद सोमन से ब्रेकअप कर लिया है. लेकिन इस खबर के वायरल होते ही अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो शेयर कर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
Pic: Instagram
अब मिलिंद और अंकिता की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो दोनों की शादी की ओर इशारा कर रही है.
कहा जा रहा है कि मिलिंद और अंकिता पहले से ही अलीबाग में हैं. यहीं से सूचना आ रही है कि दोनों शादी कर रहे हैं.
वहीं इस कपल के दोस्त अभि आशा मिश्रा और म्यूजिशियन देवाशीष गुरुजी के जरिए इंस्टाग्राम स्टोरीज अपलोड की गई है. इस फोटो में मिलिंद की मां ऊषा सोमन भी दिखाई दे रही हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों का परिवार अलीबाग पहुंचा है.