11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिल शर्मा ने रानी मुखर्जी को कराया दो घंटे इंतजार अौर फिर कैंसिल कर दिया शूट

मुंबई : कपिल शर्मा का अंदाज निराला है. उन्होंने महीनों बाद टीवी में कमबैक किया है. उनका नया टीवी शो फैमिली टाइम विद कपिल हाल ही में आरंभ हुआ है. स्पॉब्वॉय ने खबर दी है कि इसके एक एपिसोड की शूटिंग के लिए कपिल शर्मा ने रानी मुखर्जी को पहले इंतजार करवाया और फिर शूटिंग […]

मुंबई : कपिल शर्मा का अंदाज निराला है. उन्होंने महीनों बाद टीवी में कमबैक किया है. उनका नया टीवी शो फैमिली टाइम विद कपिल हाल ही में आरंभ हुआ है. स्पॉब्वॉय ने खबर दी है कि इसके एक एपिसोड की शूटिंग के लिए कपिल शर्मा ने रानी मुखर्जी को पहले इंतजार करवाया और फिर शूटिंग ही कैंसिल कर दी. रानी मुखर्जी इस शो में अपनी फिल्म हिचकी को प्रमोट के लिए जाने वाली थीं. मालूम हो कि कपिल ने इस शो का पहला एपिसोड अजय देवगन को गेस्ट के रूप में बुलाकर शूट किया था.

कपिल शर्मा का यह रवैया पुराना है. सोनी टीवी के पीआर मीडिया को बुला लेते हैं और कपिल अचानक गायब होकर सबकी परेशानी बढ़ा देते हैं.

कपिल शर्मा को शो के शूट के लिए दो बजे पहुंचना था. पर, उनका कहीं कोई अता-पता नहीं था. उनके इंतजार में शाम साढ़े सात बजे तक कास्ट और क्रू मेंबर इंतजार करते रहे. उस पर भी जब वे नहीं पहुंचे तो सबने यह समझा कि अब कपिल शर्मा नहीं आने आएंगे. इस दिन शूट के लिए रानी मुखर्जी को शाम छह बजे बुलाया गया था.

स्पॉट ब्वॉय के अनुसार, रानी मुखर्जी यशराज बैनर के दफ्तर में बैठी थीं, निकलने से 15 मिनट पहले उनके पास फोन आया कि वे अब आठ बजे तक आयें. रानी ने दो घंटे और इंतजार किया और उन्हें फोन आया कि यह शूट रद्द कर दिया गया है. इससे रानी मुखर्जी निराश हुईं. कपिल शर्मा का पिछला शो इसी अंदाज के कारण बंद हुआ था. वे शाहरुख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल जैसे कलाकारों को इंतजार करा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें