मुंबई : 70 व 80 के दशक की ग्लैमरस फिल्म अभिनेत्री जीनतअमान एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने तीन दिन पहले कारोबारी सरफराजअहमद उर्फ अमन के खिलाफ रेप की प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वह शिवसेना से भी जुड़ा रहा है और एक कारोबारी है. उस पर मुंबई पुलिस ने भादवि की धारा 376, 420, 406, 465, 467, 468, 469, 471, 506 के तहत मामला दर्ज किया है.
वहीं, आरोपी के वकील ने दावा किया है कि दिग्गज अभिनेत्री और उनका मुवक्किल पति-पत्नी हैंऔर ऐसे में उनके मुवक्किल पर रेप की धारा 376लागूनहीं होती है.
यह एक रहस्य है कि दोनों ने शादी की था या नहीं. दरअसल, जीनत ने बीते सालों में कुछ ऐसी बातें कही थी जिससे यह हवा उड़ी कि वे फिर प्रेम में हैं और शादी करने जा रही हैं. जीनत अमान ने 2013 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिये एक इंटरव्यू में अपने लव लाइफ के बारे में बातें शेयर की थी. उनसे पूछा गया था कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि आप फिर शादी करने जा रही हैं?

इस पर उन्होंने हां में जवाब दिया था और कहा था कि जब उनके बच्चों के पिता मजहर खान की मौत हो गयी थी तो वे इसके खिलाफ थीं क्योंकि वे रिश्तों को भयावह मानती थीं. लेकिन, बाद में उनकी सोच बदली. उन्होंने कहा था- परमेश्वर की इच्छा के खिलाफ हमारा संकल्प कुछ भी नहीं है.उससमय जीनत ने कहा था कि वे किसी से मिली हैंऔर वे उनके जीवनकामहत्वपूर्णहिस्सा हैं.वहभारत से हैं और हम शादी की तैयारी कर रहे हैं. इसी इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि क्या वे जहीर हैं? इस पर उन्होंने कहा था कि नहीं वह बात चार साल पहले खत्म हो गयी है. बाद में यह खबर मीडिया में तेजी से फैली की जीनत अमान ने सरफराज अहमद से शादी कर ली है, जिसका बाद में उन्होंने खंडन किया था.
68सालकी अभिनेत्री ने 38 साल के अमन के खिलाफ इस साल के आरंभ में भी पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. 30 जनवरी को उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था सरफराज उर्फ अमन ने उनका पीछा किया और धमकी दी, उसके बाद उसे गिरफ्तार भी किया गया था. फिर उसे रिहा कर दिया गया था.
दरअसल, जीनत अमान का निजी जीवन हमेशा विवादों में रहा है. उनके संजय खान से रिश्ते थे, जो टूट गये और उत्पीड़न भी सहना पड़ा. बाद में मजहर खान से उन्होंने शादी की और यह रिश्ता भी खटास भरा था. उनका नाम क्रिकेटर इमरान खान से भी जुड़ा था.