गैरकानूनी तरीके से कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड (CDR) हासिल करने के मामले में अब बॉलीवुड के कई बड़े नामों का खुलासा हो रहा है. नयी जांच में जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ और कंगना रनौत के कथित रैकेट में शामिल होने और गिरफ्तार वकील रिजवान सिद्दिकी से संपर्क होने की खबर है. रिजवान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी के वकील है जिन्हें हाल ही में सीडीआर मामले में गिरफ्तार किया गया था.
डीसीपी (क्राइम) अभिषेक त्रिमुखे ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में नयी जांच का खुलासा किया. उन्होंने कहा,’ मामले की जांच में कई बड़े एक्टर्स और बिजनेमैन के नामों का खुलासा होगा.’
डीसीपी ने बताया,’ रिजवान के फोन की जांच में सामने आया कि आयशा ने अभिनेता साहिल खान के CDR अवैध तरीके से निकलवाये. बाद में उन्होंने सीडीआर संभवत: व्यक्तिगत कारण से रिजवान को दे दिये. सीडीआर निकलवाने की वजह भी जल्द सामने आयेगी.’
अभिषेक त्रिमुखे ने यह भी बताया कि उनके पास साल 2016 में अभिनेत्री कंगना रनौत के अभिनेता रितिक रोशन का नंबर रिजवान से शेयर करने के सबूत मिले हैं. उन्होंने बताया कि आयशा श्रॉफ को समन भेजा गया है और बुधवार को उनकी और कई लोगों की पेशी होनी है.
डीसीपी के मुताबिक,’ रिजवान ने पूछताछ में बताया कि वह गिरफ्त में लिये गये मैगनम एजेंसी के प्राइवेट जासूस प्रशांत पालेकर को पिछले 6 महीने से जानता है लेकिन जांच में हमने पाया कि दोनों 2014 से ही एकदूसरे के संपर्क में हैं. पुलिस को यह भी संदेह है कि वकील लंबे समय से सीडीआर की अवैध सोर्सिंग में संलिप्त है.’