श्रीदेवी को इस दुनिया से अलविदा कहे लगभग तीन हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन फैंसका उन्हें अलग-अलग तरीके से श्रद्धाजंलि देना जारी है. अनुपम खेर ने हाल ही में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स कॉफीमेकर मग में डाली गई कॉफी से श्रीदेवी की तसवीर बना देता है. यह वीडियो शानदार लग रहा है.
अनुपम खेर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा,’ इंस्ताबुल में किसी जगह पर कॉफीमेकर ने इस तरह श्रीदेवी का याद किया.’ हालांकि इस वीडियो में चित्र उकेरने वाले शख्स का चेहरा नहीं दिख रहा है लेकिन उनकी कारीगरी तारीफ के काबिल है जिन्होंने मग के अंदर श्रीदेवी की खूबसूरत और प्यारी तसवीर बनाई है.
अनुपम खेर और श्रीदेवी कई फिल्मों में एकसाथ काम कर चुके हैं जिनमें ‘चालबाज’, ‘लम्हें’, ‘कर्मा’, ‘नाकाबंदी’, ‘गुमराह’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘चांदनी’ और ‘निगाहें’ शामिल है. कई फिल्में तो जबरदस्त हिट रही हैं. ऐसे में श्रीदेवी का उनको याद करना तो बनता है.
गौरतलब है कि श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया था. फॉरेंसिक रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह दुर्घटनावश बाथटम में डूबने से बताया गया था. 28 फरवरी को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया था.