13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीदेवी मुस्कुरा कर छिपा लेतीं थीं अपना दर्द, बोनी का पैसा डूबने से हो गये थे आर्थिक हालात खराब!…जानें

मुंबई : बॉलीवुड की चांदनी यानी अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के सदमे से फैंस अभी तक उबर नहीं पाये हैं. इसी बीच श्रीदेवी के अंकल वेणुगोपाल रेड्डी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. डीएनए में छपी रि‍पोर्ट के अनुसार रेड्डी ने तेलु्गु न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में श्रीदेवी की जिंदगी में छिपा दर्द […]

मुंबई : बॉलीवुड की चांदनी यानी अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के सदमे से फैंस अभी तक उबर नहीं पाये हैं. इसी बीच श्रीदेवी के अंकल वेणुगोपाल रेड्डी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. डीएनए में छपी रि‍पोर्ट के अनुसार रेड्डी ने तेलु्गु न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में श्रीदेवी की जिंदगी में छिपा दर्द सबके समक्ष रखा. उन्होंने बताया कि श्रीदेवी की जिंदगी में बहुत दर्द था. बेशक सबके सामने वो मुस्कुराती रहती थी लेकिन वो अंदर से बहुत दुखी थी. वो अपने अंदर बहुत सारा दर्द लेकर इस दुनिया को अलविदा कह गयीं.

रेड्डी ने आरोप लगाया है कि श्रीदेवी के पति बोनी कपूर का काफी पैसा कई फिल्मों के नहीं चलने की वजह से डूब गया था. इस घाटे की भरपाई के लिए बोनी कपूर ने श्रीदेवी की कई प्रॉपर्टी को सेल कर दिया. प्रॉपर्टी बिकने और माली हालत ठीक नहीं होने की वजह से श्रीदेवी हमेशा दुखी रहती थी. उनके परिवार के आर्थ‍िक हालात अच्छे नहीं थे. अंकल ने कहा कि इतने दर्द में जाने के बाद उनको मरने के बाद भी शांति की प्राप्ति नहीं होगी.

उन्होंने बताया कि श्रीदेवी के दोबारा काम करने की वजह भी बोनी कपूर थे. परिवार को संभालने के लिए ही उन्होंने दूसरी पारी की शुरुआत की. यहां चर्चा कर दें कि डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने भी फेसबुक पर श्रीदेवी के फैंस के लिए एक ओपन लव लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने अभिनेत्री की जिंदगी के कुछ अनसुने पहलुओं का खुलासा किया. लेटर में उन्होंने बताया कि पर्दे के पीछे श्रीदेवी की जिंदगी काफी मुश्‍किल भरी थी.

गौर हो कि पिछले महीने 24 फरवरी को दुबई के होटल में बाथटब में डूब जाने से श्रीदेवी की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel