मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को इस बात का जरा भी अहसास नहीं था कि उनकी मुस्कान उनके लिए मुसीबत बन जाएगी और वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगेंगी.
दरअसल, बॉलीवुड की ‘चांदनी’ श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए अन्य सितारों की तरह जैकलीन भी पहुंची थीं. लेकिन जैसे ही वह अपनी कार से उतरीं तो उन्होंने वहां मौजूद लोगों का हंसकर अभिवादन किया. जैकलीन की यह हंसी कैमरे में कैद हो गयी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया.
इस गमगीन माहौल में जैकलीन फर्नांडिस की हंसते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, तसवीर में वह साफतौर पर हंसती हुई दिख रहीं हैं. ऐसे गमगीन माहौल में जैकलीन की यह हरकत लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आयी, जिसकी वजह से जैकलीन की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ऐसे मौके पर न जाने की सलाह तक दे दी.