मुंबई : बॉलीवुड के लिए पद्मश्री श्रीदेवी बेहद अहम हैं. उनके निधन के बाद अनिल कपूर के मुंबई स्थित आवास पर संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है. फिल्म जगत के लोग श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी को सांत्वना दे रहे हैं. हर दिन प्रशंसकों की भीड़ श्रीदेवी के घर के बाहर जुटती है कि उनकी प्रिय अभिनेत्री का शव आयेगा और वे उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे. लेकिन, दो दिन से लोगों को निराशा हाथ लग रही है. दूसरी तरफ, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने श्रीदेवी की मौत के गम में अपने कार्यक्रमों को रद्द करना शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : श्रीदेवी के वो आखिरी 30 मिनट
सबसे पहले जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आजमी और उनके पति जावेद अख्तर ने अपनी होली की पार्टी रद्द करने की घोषणा की. फिर रामगोपाल वर्मा ने कहा कि वह अपनी नयी फिल्म का टाइटल और पोस्टर की घोषणा नहीं करेंगे. खुद को श्रीदेवी का सबसे बड़ा प्रशंसक बताने वाले वर्मा ने तय किया था कि वह नागार्जुन के साथ अपनी फिल्म का पोस्टर और टाइटल रिलीज करेंगे. रामगोपाल वर्मा ने श्रीदेवी अभिनीत तेलुगू फिल्मों ‘क्षण क्षणम’ और ‘गोविंदा गोविंदा’ का निर्देशन किया था. वहीं, नागार्जुन ने ‘गोविंदा गोविंदा’, ‘आखारी पोराताम’ और ‘खुदा गवाह’ में श्रीदेवी के साथ अभिनय किया था.
इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के एक गीत ‘बादुम्मबा’ की शूटिंग रद्द कर दी. अमिताभ बच्चन द्वारा लिखे गये इस गीत की शूटिंग सोमवार को होनी थी. फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला ने कहा कि बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री को श्रद्धांजलि स्वरूप हमने गाने की शूटिंग रद्द करने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें :
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि वर्ष 1996 में बोनी कपूर से शादी करने के बाद फिल्मों से दूरी बनाने वाली श्रीदेवी ने वर्ष 2012 में ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से शानदार वापसी की थी. शनिवार को दुबई में संदिग्ध परिस्थितियों में उनका निधन हो गया था. तीन दिन से उनका शव दुबई में है. मुंबई में श्रीदेवी के परिजन और प्रशंसक उनके शव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.