19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीदेवी का निधन : तमिलनाडु के छोटे गांव से बॉलीवुड की सबसे बड़ी फीमेल सुपरस्टार तक का सफर

मुंबई : बॉलीवुड की सर्वकालिक सुंदर अभिनेत्रियों में शुमार श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. रविवार की मनहूस सुबह उनकी मौत की खबर लेकर आयी. श्रीदेवी के निधन से बॉलीवुड के साथ-साथ हिंदी फिल्म जगत के लोग भी स्तब्ध हैं. अपने भतीजे की शादी में शामिल होने वह दुबईगयीं थीं. श्रीदेवी के साथ उनके […]

मुंबई : बॉलीवुड की सर्वकालिक सुंदर अभिनेत्रियों में शुमार श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. रविवार की मनहूस सुबह उनकी मौत की खबर लेकर आयी. श्रीदेवी के निधन से बॉलीवुड के साथ-साथ हिंदी फिल्म जगत के लोग भी स्तब्ध हैं. अपने भतीजे की शादी में शामिल होने वह दुबईगयीं थीं. श्रीदेवी के साथ उनके पति पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर भी दुबई में थीं. श्रीदेवी ने अपने लंबे करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया. इनमें 63 हिंदी, 62 तेलुगू, 58 तमिल और 21 मलयालम फिल्में शामिल हैं. आइए, जानते हैं कैसे तमिलनाडु के छोटे से गांव मीनमपट्टी में जन्मीं श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फीमेल सुपरस्टार बन गयीं.

-श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त,1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्टी में हुआ था.

-उनकी एक बहन और दो सौतेले भाई हैं.

-उनके पिता का नाम अय्यपन और मां का नाम राजेश्वरी था. उनके पिता वकील थे.

-श्रीदेवी ने चार साल की उम्र में तमिल फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.

-1976 तक श्रीदेवी ने कई दक्षिणी भारतीय फिल्मों में बतौर बाल कलाकर काम किया.

-अभिनेत्री के रूप में 1976 में उन्होंने तमिल फिल्म ‘मुंदरू मुदिची’ में काम किया.

-श्रीदेवी को मलयालम फिल्म ‘मूवी पूमबत्ता’ (1971) के लिए केरला स्टेट फिल्म अवाॅर्ड से भी सम्मानित किया गया.

-तमिल-तेलुगू और मलयालम फिल्मों में अभिनय के लिए भी उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया.

-श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआतवर्ष 1979 में फिल्म ‘सोलवां सावन’ से की थी. लेकिन, उन्हें बॉलीवुड में पहचान फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से मिली. इस फिल्म के बाद वह हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्रियों में शुमार हो गयीं.

-कई दमदार किरदार निभाने वाली श्रीदेवी ने ड्राम गर्ल हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म ‘सीता और गीता’ की रीमेक ‘चालबाज’ में डबल रोल निभाया. पंकज पराशर द्वारा निर्देशित फिल्म में अंजू और मंजू के किरदार से उन्होंने सभी का मन मोह लिया.

-वर्ष 1983 में फिल्म ‘सदमा’ में श्रीदेवी दक्षिण सिनेमा के अभिनेता कमल हासन संग नजर आयीं. इस फिल्म में उनके अभिनय को देख समीक्षक भी हैरान थे.

-श्रीदेवी को मिथुन चक्रवर्ती से प्यार हो गया. दोनों का प्यार परवान भी चढ़ा, लेकिन मिथुन की शादीशुदा जिंदगी ने दोनों को एक नहीं होने दिया.

-टॉप की इस हीरोइन के साथ अफेयर की खबरों ने मिथुन के गृहस्थ जीवन में भूचाल ला दिया.बाद में मिथुनदाको श्रीदेवी के साथ अपने रिश्तों पर सफाई देनी पड़ी.

श्रीदेवी ने 1996 में अपनी उम्र से लगभग 8 साल बड़े फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी करके सबको चौंका दिया था.

-श्रीदेवी की दो बेटियां हैं: जाह्नवी और खुशी कपूर.

-बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हैं.

-वर्ष 1996 में निर्देशक बोनी कपूर से शादी करने के बाद श्रीदेवी ने फिल्मों से दूरी बना ली. इस दौरान वह कई टीवी शो में नजर आयीं.

-श्रीदेवी ने वर्ष 2012 में गौरी शिंदे की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से रूपहले पर्दे पर वापसी की.

-हिंदी सिनेमा से कईसालतक तक दूर रहने के बाद भी फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में उन्होंने बेहतरीन अभिनय से आलोचकों और दर्शकों को चौंका दिया था.

-भारत सरकार ने वर्ष 2013 में श्रीदेवी को पद्मश्री से सम्मानित किया.

-‘चालबाज’ (1992) और ‘लम्हे’ (1990) के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.

श्रीदेवी की प्रमुख फिल्में

जैसे को तैसा, जूली, सोलहवां साल, हिम्मतवाला, जस्टिस चौधरी, जानी दोस्त, कलाकार, सदमा, अक्लमंद, इन्कलाब, जाग उठा इन्सान, नया कदम, मकसद, तोहफा, बलिदान, मास्टर जी, सरफरोश, आखिरी रास्ता, भगवान दादा, धर्म अधिकारी, घर संसार, नगीना, कर्मा, सुहागन, सल्तनत, औलाद, हिम्मत और मेहनत, नजराना, जवाब हम देंगे, मिस्टर इंडिया, शेरनी, सोने पे सुहागा, चांदनी, गुरु, निगाहें, बंजारन, फरिश्ते, पत्थर के इन्सान, लम्हे, खुदा गवाह, हीर रांझा, चंद्रमुखी, गुमराह, रूप की रानी चोरों का राजा, चांद का टुकड़ा, लाडला, आर्मी, मिस्टर बेचारा, कौन सच्चा कौन झूठा, जुदाई, मिस्टर इंडिया 2.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel