23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुष्‍का शर्मा की ”परी” को देख ऐसा है विराट कोहली का रियेक्‍शन

अनुष्‍का शर्मा का ग्‍लैमरस अवतार तो आपने कई बार देखा है लेकिन अब जिस रूप में वे नजर आनेवाली है, उसे देखकर आपकी रूह कांप जायेगी. हम अनुष्‍का की आगामी फिल्‍म ‘परी’ की बात रहे हैं. फिल्‍म का नाम तो परी है लेकिन फिल्‍म इसके उलट हॉरर है. फिल्‍म का ट्रेलर जारी कर दिया है […]

अनुष्‍का शर्मा का ग्‍लैमरस अवतार तो आपने कई बार देखा है लेकिन अब जिस रूप में वे नजर आनेवाली है, उसे देखकर आपकी रूह कांप जायेगी. हम अनुष्‍का की आगामी फिल्‍म ‘परी’ की बात रहे हैं. फिल्‍म का नाम तो परी है लेकिन फिल्‍म इसके उलट हॉरर है. फिल्‍म का ट्रेलर जारी कर दिया है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. अनुष्‍का के‍ पति विराट कोहली ने इस ट्रेलर पर मजेदार रियेक्‍शन दिया है. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा कि वे अनुष्‍का को इस रूप में देखने के लिए खासा उत्‍साहित हैं.

अनुष्‍का शर्मा और भारतीय क्रिकेट कप्‍तान विराट कोहली ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी. अनुष्‍का के फैंस के लिए यह फिल्‍म इसलिए भी खास है क्‍योंकि शादी के बाद यह अनुष्‍का की पहली फिल्‍म है. विराट कोहली ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा,’ माय वन एंड ओनली को इस अवतार में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. इससे पहले मैंने उनका ऐसा अवतार नहीं देखा.’

प्रोसित रॉय के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा के साथ परमब्रता चटर्जी लीड रोल में नजर आयेंगे. परी में रिताभरी चक्रवती और रजत कपूर ने भी काम किया है. यह अनुष्‍का की सुपरनेचुरल हॉरर फिल्‍म है और अनुष्‍का के प्रोडक्‍शन में बनी तीसरी फिल्‍म भी. परी के पहले भी तीन टीजर जारी किये जा चुके हैं.

ऐसा पहली बार नहीं है जब विराट अनुष्‍का की फिल्‍म को प्रमोट कर रहे हैं. इससे पहले वे अनुष्‍का की फिल्‍म एनएच 10 को प्रमोट कर चुके हैं. फिल्म ‘एनएच 10’ के लिए अनुष्का को उनके किरदार के लिए काफी सराहा गया था. पहले यह फिल्म 9 फरवरी को ही रिलीज होनी थी, लेकिन अब ये होली के मौके पर रिलीज होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें