अनुष्का शर्मा और विराट वेलेंटाइन डे कैसे मनायेंगे…इस सवाल पर उनके फैंस जितना भी दिमाग लड़ा ले, जवाब तो उसी दिन मिलेगा. लेकिन इस बीच यह पता चल गया है कि विराट कोहली को एक स्पेशल वेलेंटइान डे गिफ्ट मिल गया है. लेकिन यह गिफ्ट अनुष्का शर्मा ने नहीं दिया है, बल्कि उनके एक और बेहद करीबी शख्स ने दिया है.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, अनुष्का शर्मा के पिता अजय शर्मा ने हाल ही में अपने दामाद विराट कोहली को एक किताब गिफ्ट की है. इस किताब का नाम है- स्मोक्स एंड व्हिसकी. तेजस्विनी दिव्या नायक की इस किताब में रिलेशनशिप पर 42 कविताएं हैं. दरअसल अनुष्का के माता-पिता 3 जनवरी को मुंबई में इस बुक की रिलीज सेलेमनी में मौजूद थे.
अनुष्का के पिता को खासकर यह किताब बेहद पसंद आई और उन्होंने फैसला किया कि वो अपने दामाद को इसे गिफ्ट करेंगे. गौरतलब है कि अनुष्का और विराट ने बीत साल दिसंबर महीने में इटली में आयोजित एक निजी समारोह में शादी की थी. पिछले चार सालों से दोनों रिलेशनशिप में थे.
इनदिनों अनुष्का अपनी आनेवाली फिल्म परी को लेकर बिजी है. अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इस फिल्म का टीजर लॉन्च कर दिया गया है जिसमें अनुष्का का डरावना लुक नजर आ रहा है. दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद अनुष्का वरुण धवन संग फिल्म ‘सुई धागा’ में दिखेंगी.
विराट कोहली इनदिनों अपनी टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं. भारतीय टीम शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के जरिये श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने उतरेगी जबकि मेजबान का इरादा प्रतिष्ठा बचाने का होगा. श्रृंखला में 3 – 0 की बढ़त बनाने के बाद भारत को अब दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर पहली वनडे श्रृंखला जीतने के लिए सिर्फ एक और जीत की जरूरत है.