बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत एकबार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार लाइमलाइट में आने का कारण उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि अपनी शादी को लेकर दिया गया उनका बयान है. हाल ही में मुंबई में आयोजित एक फैशन शो के दौरान शादी के बारे में पूछने पर कंगना ने कहा वो जल्द शादी करेंगी लेकिन इसके लिए उन्हें अगले साल फरवरी तक का टाइम दिया जाये. फैशन वीक की शो टॉपर बनने के बाद जब कंगना मीडिया के सामने आई और जब उन्होंने शादी के सवालों पर जवाब देना शुरू किया तो उनके चेहरे पर मुस्कुराहट थी.
कंगना ने कहा कि अपनी शादी के लिए फरवरी 2019 तक की डेडलाइन चाहती हैं ताकि वह इस बीच शादी कर सकें. शादी का सवाल आते ही कंगना ने कहा,’ बहुत जल्द, मुझे आशा है बहुत जल्द. यह कौन सा महीना है. जनवरी या फरवरी. फरवरी. तो मुझे अगले साल फरवरी तक की डेडलाइन दीजिये.’ कंगना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं.
पिछले दिनों उनके वंशवाद के मामले में उनकी बयानबाजी के चलते ही उनका और करण जौहर का मुनमुटाव हुआ था. हालांकि दोनों अब सबुकछ भुलाकर ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार’ को जज कर रहे हैं. दोनों की शानदार कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है और दोनों एकदूसरे संग मस्ती-मजाक करते नजर आते हैं.
कंगना जल्द ही आनेवाली फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी में नजर आनेवाली हैं. फिल्म में वे झांसी की रानी के किरदार में नजर आयेंगी. इस फिल्म का निर्देशन कृष कर रहे हैं. कंगना इस फिल्म में तलवारबाजी और घुड़सवारी करती नजर आयेंगी. फिल्म इसी साल रिलीज होगी.