24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Padmaavat Box Office Collection Day 2: ”पद्मावत” की कमाई 55 करोड़ के पार, विदेशों में भी सिक्‍का चला

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म पद्मावत ने बॉक्‍स ऑफिस पर छप्‍पर फाड़ कमाई की है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की इस फिल्‍म ने तमाम बाधाओं को तोड़ते हुए 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्‍तक दी. पहले दिन दर्शक करणी सेना के हिंसक आंदोलन को देखते हुए थियेटर जाने में कतराये, लेकिन जो […]

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म पद्मावत ने बॉक्‍स ऑफिस पर छप्‍पर फाड़ कमाई की है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की इस फिल्‍म ने तमाम बाधाओं को तोड़ते हुए 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्‍तक दी.

पहले दिन दर्शक करणी सेना के हिंसक आंदोलन को देखते हुए थियेटर जाने में कतराये, लेकिन जो गये उनसे पद्मावत के पहले दिन की कमाई 19 करोड़ रुपये हुई. वहीं 24 जनवरी को देशभर में चुनिंदा स्थानों पर भुगतान के बाद प्रिव्यू से पांच करोड़ रुपये की कमाई हुई. इस तरह फिल्‍म ने कुल 24 करोड़ रुपये कमाये हैं. लेकिन शु‍क्रवार को यानी दूसरे दिन फिल्‍म ने अपना असली रूप दिखाया और 32 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्‍म ने कुल मिलाकर 56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. फिल्‍म ने बुधवार को प्रिव्‍यू शो से बुधवार को 5 करोड़, रिलीज के पहले दिन 25 जनवरी को 19 करोड़ और दूसरे दिन शुक्रवार को 32 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्‍म ने कुल मिलाकर 56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.

फिल्‍म विदेशों में भी अच्‍छी कमाई कर रही है. पद्मावत ने यूके में 2.34 करोड़, जर्मनी में 52.45 लाख, आस्‍ट्रेलिया में 4.65 करोड़ और न्‍यूजीलैंड में 6.10 लाख रूपये की कमाई कर ली है.

शुक्रवार को 26 जनवरी की छुट्टी होने का फिल्‍म को तगड़ा फायदा मिला है. .पद्मावत का लॉन्‍ग वीकेंड का फायदा मिलना तय है और अगर शनिवार और रविवार को भी ट्रेंड जबरदस्‍त रहा तो फिल्‍म 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो सकती है. पद्मावत को दो हफ्ते का खुला मैदान मिला है और ऐसे में कलेक्‍शन में दिक्‍कत नहीं होनी चाहिए, हालांकि 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल होना एक चुनौती होगी. अक्षय कुमार की फिल्‍म 9 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel