नयी दिल्ली : पद्मावत के रिलीज को अंतत: सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल गयी है. सुप्रीम कोर्ट ने आज राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दायर उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रदर्शन का विरोध किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने अपने पूर्व के आदेश की समीक्षा करने से मना कर दिया और कहा कि ‘पद्मावत’ का प्रदर्शन नहीं रूकेगा. कोर्ट ने कहा-लोग यह समझें की, शीर्ष न्यायालय ने आदेश दे दिया है और वे उसका पालन करें.
Advertisement
‘पद्मावत’ 25 को ही रिलीज होगी, लोग यह समझें, यह शीर्ष कोर्ट का आदेश है : सुप्रीम कोर्ट
नयी दिल्ली : पद्मावत के रिलीज को अंतत: सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल गयी है. सुप्रीम कोर्ट ने आज राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दायर उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रदर्शन का विरोध किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने अपने पूर्व के आदेश की समीक्षा करने से मना कर […]
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य उसके 18 जनवरी के आदेश का पालन करें, कोई आवश्यकता होने पर, उन्हें शीर्ष न्यायालय के पास आने की पूर्ण स्वतंत्रता है.
गौरतलब है कि फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज डेट 25 जनवरी है, लेकिन करणी सेना और राजपूत समाज सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद फिल्म का लगातार विरोध कर रहा है. विवाद के ना थमने के बाद कल राजस्थान और मध्यप्रदेश की सरकार ने कोर्ट से यह आग्रह किया था कि वह अपने पूर्व के आदेश की समीक्षा करे, लेकिन कोर्ट ने यह आग्रह खारिज कर दिया है.
यह भी पढ़ें : –
पद्मावत: बयान से पलटे करणी सेना प्रमुख कालवी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement