मुंबई : बालीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने तेहरान अंतरराष्ट्रीय खेल फिल्म महोत्सव में शीर्ष तीन पुरस्कार झटक लिये हैं. इसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार सलमान को और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार अनुष्का शर्मा को मिला. सलमान ने रोमांटिक कुश्ती ड्रामा फिल्म में ‘सुल्तान’ की भूमिका निभाई थी. उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया.
उन्हें लांग नैरेटिव खंड में मानद डिप्लोमा दिया गया। अनुष्का को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की ट्रॉफी प्रदान की गई और लांग नैरेटिव खंड में एक मानद डिप्लोमा दिया गया. निर्देशक अली अब्बास जफर ने भी पुरस्कार जीता और उन्हें लांग नैरेटिव खंड में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिये मानद डिप्लोमा दिया गया.
जफर ने एक वक्तव्य में कहा, ‘सुल्तान ने अपनी जबर्दस्त कहानी, अभिनय और खेल के जीवन बदल देने वाले प्रभाव में ईमानदार आस्था के जरिये संस्कृति और भाषा की सरहदों को पार किया है.’
जफर ने कहा, ‘तेहरान अंतरराष्ट्रीय खेल फिल्म महोत्सव के आयोजकों की तरफ से मिली सराहना और प्रेम के लिये मैं और टीम उनके बेहद शुक्रगुजार हैं.’