बॉलीवुड ने एक और 'सितारा' खो दिया. आज तड़के सुबह अभिनेता, लेखक और निर्देशक नीरज वोहरा का निधन हो गया. पिछले दिनों दिग्गज अभिनेता शशि कपूर के निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में थी, इसी बीच एक और कलाकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस साल इंडस्ट्री ने कई दिग्ग्ज कलाकारों को खोया. साल 2017 में ओम पुरी, विनोद खन्ना से लेकर रीमा लागू तक कई सितारे हमें छोड़कर हमेशा के लिए चले गये.
इन सितारों का जाना दिल को गवारा नहीं, लेकिन जानेवाले भला लौट कर कहां आते हैं. बस उनकी यादें रह जाती है. यादें ऐसी जो मन को कचोटती है. भले ही रिश्ता एक कलाकार और दर्शक का हो, लेकिन अपने से लगते हैं. उनके निभाये गये किरदार ने जाने कितने लोगों को जिंदगी का मकसद दे गये होंगे. जानें उन सितारों के बारे में...
.jpg?auto=format%2Ccompress)
4 दिसंबर को बॉलीवुड के दिग्ग्ज अभिनेता शशि कपूर को निधन हो गया. वे 79 साल के थे. शशि कपूर ने 1970 व 1980 के दशक में रोमांटिक आइकन के रूप में पहचान बनायी थी. उनके किरदार, उनके डायलॉग्स, उनके गाने और उनका स्टाइल आज भी चर्चित है.

बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेताओं में से एक विनोद खन्ना ने 27 अप्रैल को इस दुनियां को अलविदा कह दिया. वे कैंसर की बिमारी से जूझ रहेथे. वे 70 साल के थे. मौत से पहले जब हॉस्पिटल से उनकी तसवीर सामने आई थी तो उन्हें पहचानना मुश्किल था कि वो विनोद खन्ना हैं.

इस साल की शुरुआत में ही इंडस्ट्री ने एक महान कलाकार और एक उम्दा आवाज को खो दिया. 6 जनवरी 2017 को हार्ट अटैक से ओम पुरी का निधन हो गया. ओम पुरी की मौत पर कई सवाल भी उठे, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक आप्राकृतिक मृत्यु कर शंका जताई गई थी, जो बाद में झूठ साबित हुई थी.

हिंदी फिल्मों में 'मां' के किरदार के लिए मशहूर हुईं रीमा लागू का 18 मई को निधन हो गया था. रीमा लागू 58 साल की थी और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी. रीमा लागू को फिल्म 'हम आपके है कौन' और 'हम साथ-साथ है' में सलमान की मां के रोल में उन्होंने बॉलीवुड की मां के तौर पर स्थापित कर दिया था.

फिल्मी पर्दे पर सलमान के भाई कभी दोस्त का किरदार निभानेवाले इंदर कुमार का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. इतनी कम उम्र में इंदर का इस दुनिया को छोड़कर जाना हर किसी को दुखी कर गया. वे सिर्फ 43 साल के थे.

फिल्म अभिनेता, जर्नलिस्ट और थियेटर आर्टिस्ट टॉम ऑल्टर का 29 सितंबर को निधन हो गया. वे कैंसर से पीडित थे. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया था.