मुंबई: बॉलीवुड की 'ड्रीमगर्ल' हेमा मालिनी का 16 अक्टूबर को जन्मदिन था, इस दिन उनकी बायोग्राफी 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' (Beyond The Dream Girl) लॉन्च की गई. अब हेमा मालिनी उन शख्सियतों में शुमार हो गई हैं जिनकी जिंदगी पर किताब आ चुकी है. एक कार्यक्रम के दौरान हेमा मालिनी की बायोग्राफी को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने लॉन्च किया. इस कार्यक्रम में कई चर्चित सेलीब्रिटीज शामिल हुए.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
स्टारडस्ट के पूर्व संपादक और निर्माता राम कमल मुखर्जी ने यह किताब लिखी है. किताब में हेमा मालिनी के करियर से लेकर धर्मेंद्र से शादी के अलावा कई बातों का जिक्र किया गया है. इसकी प्रस्तावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखी है.

यह बात किसी से छुपी नहीं है कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं. धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर है.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
बता दें इससे पहले रेखा, ऋषि कपूर और करण जौहर जैसे सितारों की जिंदगी पर भी किताब लिखी जा चुकी है.