बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इनदिनों अपने बेबाक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. उनके इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर लगातार लोगों के अलग-अलग रियक्शन आ रहे हैं. कई लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ इसे आनेवाली फिल्म का प्रमोशन स्टंट बता रहे हैं. इंटरव्यू में कंगना ने रितिक रोशन संग अपने रिलेशनशिप की खुलकर बात की और उनपर कई गंभीर आरोप भी लगाये. इस इंटरव्यू के बाद रितिक की एक्स-वाईफ सुजैन खान रितिक का सपोर्ट करती नजर आईं. वहीं अब सिंगर सोना महापात्रा ने कंगना के इस इंटरव्यू को फिजूल और गैर-जरुरी बताया है.
सोना महापात्रा ने फेसबुक पर लिखा,’ प्रिय कंगना, मैं हमेशा ही निजी और सार्वजनिक तौर पर आपका समर्थन करती रही हूं. मैं आपकी बेबाब पर्सनैलिटी को पसंद करती हूं. लेकिन इस समय आपकी लव-लाईफ और पर्सनल डिटेल के बारे में जो कुछ भी मीडिया में चल रहा है, वह प्रोफेशनल पीआर कैंपेन का हिस्सा ज्यादा लगता है. अपनील आनेवाली फिल्म से पहले यह सबकुछ करना ठीक नहीं है.’
उन्होंने आगे लिखा,’ पहले आपने जिस तरह निडर होकर इंटरव्यू दिये, बेबाक तरीके से अपनी बातें रखी और कई बड़े मुद्दों पर स्टैंड लिया, मैं उन सबका स्वागत करती हूं. लेकिन इस समय जो चल रहा है, उसे मैं सर्कस कहती हूं.’ सोना ने आगे लिखा,’ यह एक कामकाजी महिला की दूसरी कामकाजी महिला के लिए दी गई राय है. यह लोकप्रियता पाने या किसी प्रचार का हिस्सा नहीं है.’
उन्होंने आगे लिखा,’ मैं समझ सकती हूं कि आप कई सारी मुश्किलों का सामना कर यहां तक पहुंची हैं. लेकिन अगर आप ऐसी जगह से सकारात्मक बदलाव लाती हैं तो अच्छा होगा.’ बता दें कि सोना ‘अंबरसरिया’, ‘नैना’, ‘जिया लागे रे’ और ‘गली में मारे फेरे’ जैसे गाने गा चुकी हैं.