27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस सलमा हयाक ने अक्षय को ”टॉयलेट: एक प्रेम कथा” के लिए दी शुभकामनाएं

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री सलमा हयाक ने अक्षय कुमार की हालिया प्रदशर्ति फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. सलमा (50) ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘टायलेट पर बनी और प्रदर्शित हुई फिल्म के लिए अक्षय कुमार को शुभकामनाएं. अब खुले में शौच बंद हो. अब शौचालय जाने में महिलाओं […]

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री सलमा हयाक ने अक्षय कुमार की हालिया प्रदशर्ति फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. सलमा (50) ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘टायलेट पर बनी और प्रदर्शित हुई फिल्म के लिए अक्षय कुमार को शुभकामनाएं. अब खुले में शौच बंद हो. अब शौचालय जाने में महिलाओं को डर नहीं होना चाहिए.’ ग्लोबल टीचर्स प्राइज 2016 के लिए पिछले साल दुबई में अक्षय सलमा से मिले थे और उन्होंने इस अभियान का समर्थन करने के लिए अभिनेत्री को धन्यवाद दिया.

उन्होंने लिखा, ‘खुले में शौच मुक्त के लिए टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसे हमारे छोटे प्रयास को शुभकामना देने के लिए आपका धन्यवाद.’ ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा ‘ का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है और इसका निर्माण वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने किया है. स्वच्छ भारत अभियान की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में भूमि पेढनेकर और अनुपम खेर भी नजर आएंगे.

शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्‍म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को दर्शकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिला. पहले दिन इस फिल्‍म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लोगों की अच्‍छी भीड़ जुटी और उम्‍मीद के मुताबिक फिल्‍म ने टिकट खिड़की पर भी अच्‍छी शुरुआत की. फिल्‍म ने पहले दिन 13.10 करोड़ रुपये की कमाई की. लगभग इतनी ही कमाई का अंदाजा जानकार लगा रहे थे.

उम्‍मीद जताई जा रही है कि फिल्‍म शनिवार को भी 13-14 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. इसके बाद रविवार और मंगलवार (15 अगस्त) की छुट्टी का फायदा भी फिल्‍म को मिल सकता है. कुल मिलाकर अगर देखा जाये तो खिलाड़ी कुमार की इस हफ्ते की कमाई अच्‍छी हो सकती है. बता दें कि फिल्‍म मनोरंजन के साथ-साथ एक सामाजिक संदेश देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें