बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ क्रे प्रमोशन में बिजी है. लेकिन अक्षय का प्रमोशन करने का तरीका बिल्कुल हटकर है. उनके प्रमोशन को देखकर उनके चाहनेवाले खुद अक्षय के फैन होने पर गर्व महसूस करेंगे. अक्षय 24 घंटे में देशभर में 24 टॉयलेट बनाने जा रहे हैं. जी हां, अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे इस बात का जिक्र करते नजर आ रहे हैं कि उनकी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ टीम और एक संस्था के साथ मिलकर अगले 24 घंटे में देशभर में 24 टॉयलेट बनाने जा रही है. बता दें कि अक्षय की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है जिसमें अक्षय के साथ-साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आयेंगी.
साथ ही वीडियो में अक्षय यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि हर घंटे बन रहे हर टॉयलेट के बारे में वे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपडेट देते रहेंगे. अक्षय कुमार की इस पहल की खूब सराहना हो रही है. इसके अलावा अक्षय ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कह रहे हैं कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत Swachhathon 1.0 नामक एक मिशन में हिस्सा लेने के लिए कह रहे है. इस मिशन के तहत स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े कुछ सवाल पूछे जायेंगे ओर आपको उसके समाणान और जवाब देने होंगे. जिसका आइडिया और जवाब बेहतरीन होगा उसे भारत सरकार की ओर से आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे.
दरअसल अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है. इस फिल्म के जरिये अक्षय के शौचालय के महत्व पर रोशनी डालने वाले हैं. बता दें पहले यह फिल्म 2 जून को रिलीज होनेवाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होनेवाली है. फिल्म को नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अनुपम खेर भी हैं. अनुपम खेर और अक्षय इससे पहले फिल्म ‘बेबी’ और ‘स्पेशल 26’ में काम कर चुके हैं.