10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माहिरा खान को डेट कर रहे हैं रणबीर कपूर…!

जब से रणबीर कपूर को कैटरीना कैफ के साथ ब्रेकअप हुआ है, उनका नाम किसी ने किसी के साथ जोड़ा जा रहा है. कहा तो यह भी जा रहा है कैटरीना भी जानती है कि रणबीर इनदिनों किसे डेट कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले तो खबरें ऐसी भी थी कि रणबीर की मां नीतू […]

जब से रणबीर कपूर को कैटरीना कैफ के साथ ब्रेकअप हुआ है, उनका नाम किसी ने किसी के साथ जोड़ा जा रहा है. कहा तो यह भी जा रहा है कैटरीना भी जानती है कि रणबीर इनदिनों किसे डेट कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले तो खबरें ऐसी भी थी कि रणबीर की मां नीतू कपूर उनके लिए दुल्‍हन की तलाश कर रही हैं और हाल ही में लंदन के एक प्रतिष्ठित परिवार से मिलकर आई है. हालांकि इस बारे में रणबीर या फिर नीतू की ओर से कोई बयान नहीं आया. अब खबरें हैं कि रणबीर, पाकिस्‍तानी अभिनेत्री माहिरा खान को डेट कर रहे हैं, जो शाहरुख खान संग फिल्‍म ‘रईस’ में नजर आई थी. लेकिन माहिरा ने ऐसी खबरों पर अपनी चुप्‍पी तोड़ दी है.

बताया जा रहा है कि रणबीर के ही एक दोस्‍त ने ऐसी खबर को हवा दी है. बॉलीवुड सर्कल में रणबीर के एक दोस्‍त ने किसी को बताया कि पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माहिरा खान को रणबीर बेहद पसंद करते हैं. इसी साल मार्च में रणबीर कपूर एक अवॉर्ड फंक्‍शन में शामिल होने के लिए दुबई गये थे. यहां उनकी मुलाकात माहिरा खान से हुई थी. इस अवॉर्ड सेरेमनी में रणबीर और माहिरा काफी घुल-मिलकर एकदूसरे से बात कर रहे थे. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

माहिरा ने अपने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि यंग जेनेरेशन के एक्‍टर्स में रणबीर सबसे ज्‍यादा प्रतिभाशाली है. वहीं रणबीर भी माहिरा की खूब तारीफ करते हैं. जब उनसे पूछा गया कि उन्‍हें सबसे खूबसूरत अभिनेत्री कौन लगती है तो उन्‍होंने सिर्फ माहिरा खान का नाम लिया था.

यहां भी पढ़ें: #LucknowCentralTrailer: ‘कैदी नं. 1821’, सपना या आजादी, किसे चुनेंगे फरहान अख्‍तर…?

वहीं अब मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक माहिरा ने रणबीर संग डेटिंग की खबरों पर चुप्‍पी तोड़ी है. उन्‍होंने कहा कि रणबीर संग रिलेशन की खबरें बस अफवाह है और कुछ नहीं है. माहिरा के अनुसार ये सारी खबरें तब से उड़ रही है जब हम दोनों एक अवार्ड फंक्‍शन के दौरान मिल थे और हम दोनों एक अच्‍छे दोस्‍त बन गये थे. हम दोनों एकदूसरे की कंपनी को इंज्‍वॉय कर रहे थे इसका ये मतलब नहीं है कि हम एकदूसरे को डेट कर रहे हैं.

माहिरा की पर्सनल लाईफ की बात करें तो उन्‍होंने साल 2007 में अली अस्‍करी से शादी की थी. दोनों का एक बेटा अजलान भी है. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों साल 2015 में एकदूसरे से अलग हो गये. उनकी प्रोफेशनल की बात करें तो उन्‍होंने इसी साल फिल्‍म ‘रईस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्‍म में शाहरुख खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्‍य भूमिका में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें