बिग बॉस ओटीटी एक नए सीजन और नए होस्ट के साथ फिर से वापस आ रहा है. दूसरे सीजन में दर्शकों को फुल ऑन एंटरटेनमेंट के साथ-साथ कंटेस्टेंट के बीच की लड़ाई और लव अफेयर्स देखने को मिलेगी. मेकर्स की ओर से नया टीजर भी जारी किया गया. जिसमें सुपरस्टार सलमान खान ने अपने अजीबोगरीब अंदाज में ऐलान किया कि इस बार बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के लिए मुश्किल होगी. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था और दिव्या अग्रवाल विनर बनीं थी.
कब और कहां देख सकते हैं बिग बॉस ओटीटी 2
रियालिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2, 17 जून से प्रीमियर होगा. आईपीएल की शानदार सफलता के बाद, जियोसिनेमा अब 'बिग बॉस ओटीटी' के मनोरंजन स्तर को बढ़ाने के लिए तैयार है. एक अन्य प्रोमो में सलमान को यह कहते हुए देखा जा सकता है, "क्रिकेट के बाद क्या देखें ये है दुविधा, मनोरंजन है 24 घंटे केवल जियोसिनेमा पर उपलब्ध है. मैं लेकर आ रहा हूं 'बिग बॉस ओटीटी' तो देखता जाए इंडिया." अब 24 घंटे JioCinema पर उपलब्ध है. मैं जल्द ही 'बिग बॉस ओटीटी' लेकर आ रहा हूं, इसलिए अपने आप को तैयार रखिए."
बिग बॉस ओटीटी 2 के बारे में
पिछले तेरह सीजन से बिग बॉस को होस्ट कर रहे सलमान खान फैन्स के चहेते रहे हैं. उनकी एक्टिंग को सभी पसंद करते हैं. बिग बॉस में अक्सर उन्हें कंटेस्टेंट की क्लास लगते हुए देखा जाता है. 'वीकेंड का वार' एपिसोड्स में वह जितना ड्रामा और उत्साह पैदा करते हैं, वह बेजोड़ रहता है. अब, यह देखना बाकी है कि वह शो के ओटीटी वर्जन के लिए खुद को कैसे रीइनवेंट करेंगे. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के प्रतियोगियों की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी बाकी हैं. इस बीच, जिया शंकर, मुनव्वर फारुकी, शिवम शर्मा, उमर रियाज और आवेज दरबार जैसे कुछ नामों के शो का हिस्सा बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं.