25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमांशी खुराना से शादी को लेकर यूजर ने पूछ लिया ऐसा सवाल, एक्‍ट्रेस ने दिया करारा जवाब

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) कभी अपने ब्रेकअप तो कभी अपनी शादी की खबरों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में हिमांशी खुराना ने ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में अपने बॉयफ्रेंड आसिम रियाज संग शादी पर खुलकर बात की थी.

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) कभी अपने ब्रेकअप तो कभी अपनी शादी की खबरों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में हिमांशी खुराना ने ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में अपने बॉयफ्रेंड आसिम रियाज संग शादी पर खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि, ‘आसिम ने अभी पूरी तरह से काम करना शुरू किया है और ये उसका बढ़ने और अच्छा करने का टाइम है. तो मौजूदा समय में हम लोग शादी करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. मैं भी पूरे समय काम कर रही हूं और मेरे पास कुछ अमेजिंग ऑफर्स हैं. शादी करने का ये मतलब है कि हमें एक-दूसरे को टाइम भी देना पड़ेगा. अभी हम अलग इंडस्ट्रीज में काम कर रहे हैं और हमारा माइंडसेट भी अलग है.’

हाल ही में एक्‍ट्रेस हिमांशी खुराना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रशंसकों के साथ ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन किया. इस दौरान कई फैंस ने एक्ट्रेस को शादी और रिश्ते के लिए प्रपोज किया, जिसका उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया. एक यूजर ने हिमांशी से कहा कि, ‘‘आपको शादी कर लेनी चाहिए’.इसका मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘क्‍यों आपको कन्‍यादान करना है क्‍या.’

हिमांशी ने कहा था कि, ‘वो मुंबई में है और हमारी परवरिश, धर्म सब अलग है. हम जल्दबाजी और चीजों को उलझाना नहीं चाहते. शादी एक बड़ा कमिटमेंट है. हम जल्दबाजी में शादी करके बाद में अपनी शादी का दूसरों के लिए मजाक नहीं बनाना चाहते. हम उसके लिए प्रिपेयर होना चाहते हैं और सही समय पर इसे करना चाहते हैं. ये एक मैच्योर फैसला होगा.’

Also Read: सुरभि चंदना ने शिमर ड्रेस में कराया ग्‍लैमरस फोटोशूट, देखें PHOTOS

बता दें कि, आसिम और हिमांशी की जोड़ी बिग बॉस में बनी थी जिसे दर्शकों का खूब प्‍यार मिला था. आसिम ने तो बिग बॉस के घर में ही हिमांशी को प्रपोज कर दिया था, हालांकि हिमांशी ने घर के बाहर आने के बाद आसिम को पसंद करनेवाली बात कही थी. पिछले दिनों आसिम की फैमिली के साथ हिमांशी की तसवीरें भी खूब वायरल हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें