बिग बॉस 17 हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, अनुराग धोबाल, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, नवीद सोले, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत, समर्थ जुरेल, इस साल मनस्वी ममगई, सना रईस खान और सोनिया बंसल जैसे स्टार्स धमाल मचा रहे हैं. शो में जबसे वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट समर्थ जुरैल की एंट्री हुई है, तब से हर चीज बदला-बदला लग रहा है. उनकी हर रोज अभिषेक से काफी लड़ाईयां हो रही है. जिसके बाद सलमान खान ने वीकेंड का वार पर दोनों की खूब क्लास लगाई. इसके अलावा उनकी अपनी गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय संग भी झगड़ते हुए देखा गया. जी हां बीते दिनों किसी बात पर समर्थ ने ईशा के हाथ में रखा ग्लास फेंक दिया. जिसके बाद ईशा ने उनके साथ रिलेशनशिप खत्म करने की बात कही. हालांकि बाद में दोनों लवबर्ड्स की तरह हंसते खेलते देखे गए. अब लेटेस्ट एपिसोड में कपल को एक दूसरे संग कोजी होते हुए देखा गया. जिसके बाद बाहर फैंस उनको लेकर भला-बुरा कह रहे हैं. उनका मानना है कि इन दोनों ने बिग बॉस 17 को टेम्टेशन आईलैंड बना दिया है.
सलमान खान की डांट खाकर ईशा हुई इमोशनल
वीकेंड का वार एपिसोड के बाद, ईशा मालवीय यह याद करते हुए रो पड़ीं कि कैसे सलमान खान ने समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की थी. वह रोते हुए बताती है कि कैसे यह दर्शाया जा रहा है कि वह बुरी है और उनकी वजह से घर में लड़ाईयां चल रही है. समर्थ उन्हें सांत्वना देता है और बताता है कि यह एक सबक है और उसे अपनी गलती के परिणाम भुगतने होंगे.
समर्थ जुरेल-ईशा मालविया ने कंबल में किया लिपलॉक
बाद में जब सभी घरवाले सो चुके थे. तब ईशा और समर्थ प्यार भरे पल एक साथ बिस्तर पर बिता रहे थे. दोनों को एक ही कंबल शेयर करते हुए देखा गया. जिसके बाद समर्थ को ईशा की नाक पर किस करते देखा गया. बाद में दोनों एक दूसरे को देखते हैं और कंबल ऊपर कर लेते है. उसी वक्त अभिषेक कुमार समर्थ और ईशा के बिस्तर के पास पहुंचते हैं और कंबल मांगते हैं. अभिषेक ने समर्थ और ईशा को एक कंबल साझा करने के लिए भी चिढ़ाया और कहा कि, "ये सब मत करों यहां कैमरे लगे हुए हैं.
ईशा और समर्थ पर भड़के फैंस
यह सीन से बाहर सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. उन्होंने ईशा और समर्थ को जमकर खरी-खोटी सुनाई. एक यूजर ने लिखा, “ईशा-समर्थ नेशनल टेलीविजन पर पारिवारिक शो में बेहद गलत हो रहे हैं, पहले #BB17 के हर कोने में हर किसी के सामने बेशर्मी से किस और फिर बेशर्मी से ये सब! अब बेशर्म अंडर-शीट फ़ुटेज!'' एक दूसरे यूजर ने कहा ''सलमान ईशा समर्थ को ये समझना चाहिए कि आप कैमरे में है... यार अगर आप रिलेशन में हैं तो फिजिकल होना ठीक है, लेकिन अब आप टीवी पर हैं तो आपको पता होना चाहिए.'' तीसरे यूजर ने कहा, ''छी छी छी, ये क्या है, #समर्थ जुरेल एक आदमी होने के नाते बस इसे खो रहा है और #ईशामालवीय को चूम रहा है, समर्थ उससे शादी तो करेगा नहीं 100% गौरेंटी पर ईशा (लारकी) की क्या इज्जत रह जाएगी शर्मनाक.''
ईशा मालवीय की मां ईशा को बिग बॉस के बाहर लाना चाहते हैं
अब उडारियां फेम लोकेश बत्ता ने खुलासा किया है कि ईशा मालवीय की मां को समर्थ के साथ उनके रिश्ते के बारे में जानकारी नहीं थी. एक्टर ने कहा, "ईशा की मां और पिता इतने परेशान हैं कि वे उसे शो से बाहर करना चाहते हैं. हालांकि, वे अनुबंध से बंधे हैं..." हाल के एपिसोड में, समर्थ और ईशा को सहज होते देखा गया, जिस पर बत्ता ने कहा, "उनकी मां ने भी खुलासा किया कि वे समर्थ के साथ ईशा की शारीरिक निकटता से ठीक नहीं हैं. समर्थ की एंट्री के बाद वे पहले की तरह शो नहीं देख सकते हैं."