9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 16 में इस कंटेस्टेंट का विनर बनने का सपना हुआ चकनाचूर, देखिये इस बार कैसी होगी 16वें सीजन की ट्रॉफी

बिग बॉस 16 अब अपने ग्रैंड फिनाले वीक में है. जहां इस समय किसी भी प्रतियोगी का घर से बाहर जाना दिल तोड़ने वाला होगा. ऐसे में अब जनता तय करेगी कि बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट कौन होंगे. खबरों की मानें तो मंडली का एक सदस्य घर से बेघर होगा.

बिग बॉस 16 अपने ग्रैंड फिनाले से सिर्फ छह दिन दूर है और इस समय में किसी भी प्रतियोगी का घर से बाहर जाना दिल तोड़ने वाला होगा. टॉप 6 प्रतियोगी निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टेन और अर्चना गौतम हैं. ये छह कंटेस्टेंट ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि टॉप 5 खिलाड़ी को चुना जाए. इसी को देखते हुए बिग बॉस 16 के आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि फैन्स प्रतियोगियों से मिलने के लिए घर में प्रवेश कर रहे हैं. यही दर्शक शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को भी चुनेंगे.

मंडली का ये सदस्य हुआ घर से बेघर

प्रोमो वीडियो में, हम सभी प्रतियोगियों को दर्शकों के साथ बातचीत करने के लिए मंच पर जाते हुए देखते हैं. शिव ठाकरे को दर्शकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिलती है, जबकि अर्चना गौतम को ऑडियंस इग्नोर करते हैं. अब द खबरी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, “एक्सक्लूसिव और कन्फर्म, हां निमृत कौर अहलूवालिया दर्शकों के वोट के दम पर घर से बाहर हो गई हैं.” इस खबर को सुनकर फैंस खुश हो गए हैं, उनका कहना है कि उनका शो में योगदान नहीं है, इसलिए उन्हें आउट हो जाना चाहिए.


घरवालों ने निमृत को रखा था टॉप 6 में

पिछले एपिसोड के दौरान, शालीन भनोट और अर्चना गौतम ने निमृत को नंबर 6 पर वोट दिया और शो में उनकी ‘कम से कम भागीदारी’ के लिए उन्हें बाहर कर दिया. इस बीच, अर्चना गौतम प्रतिक्रिया से खुश नहीं थीं, क्योंकि उन्हें नंबर 4 पर वोट दिया गया था. उन्होंने उस पद को लेने से इनकार कर दिया. निमृत कौर अहलूवालिया ने तब उन्हें “बेल बुद्धि” कहा. इधर शनिवार को, बिग बॉस 16 के प्रतियोगियों ने सुम्बुल तौकीर खान को घर से बाहर जाते हुए देखा.

https://twitter.com/FlyingEagleX/status/1622278698496933890
Also Read: Bigg Boss 16: सुम्बुल की एक गलती के कारण ये कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर से हुआ एलिमिनेट, देखें VIDEO
बिग बॉस की ट्रॉफी हुई वायरल

अब बिग बॉस के मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें इस सीजन की ट्रॉफी देखी जा सकती है. बता दें कि ट्रॉफी में बिग बॉस की आंख सेंटर में है. वहीं साइड में यूनिकॉर्न नजर आ रहा है, जो सिल्वर और गोल्ड शिमर से रंगा हुआ है. बता दें कि अब तक के 15 सीजन में बिग बॉस की ट्रॉफी सिंपल रहती थी, जिसमें आंख दिखाई देता था. लेकिन इस बार का सीजन हटकर है, तो ट्रॉफी भी एकदम अलग स्टाइल की है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel