23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मीडिया के तीखे सवालों के बाद एमसी स्टेन-शालीन भनोट के बीच हुई लड़ाई, शिव ठाकरे ने आग में डाला घी, VIDEO

बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में जाने-माने पत्रकार घर में टॉप 5 प्रतियोगियों शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर, शालीन भनोट, अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के साथ बातचीत करने पहुंचे. सभी कंटेस्टेंट को एक के बाद एक कई तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में एमसी स्टेन और शालीन भनोट के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई.

बिग बॉस 16 अब अपने फिनाले वीक की ओर आगे बढ़ रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में देश के जाने-माने पत्रकार घर के अंदर आएंगे और कंटेस्टेंट पर तीखे सवालों की बौछार करेंगे. प्रियंका, शालीन और अर्चना से ज्यादा सवाल किए जाएंगे, वहीं शिव को फेक बताया जाएगा. हालांकि सवाल-जवाब के बाद एमसी स्टेन और शालीन भनोट के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलती है.

शालीन और एमसी में जबरदस्त लड़ाई

बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में घर में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलेगा. पत्रकारों के चुभने वाले सवालों के साथ घर में प्रवेश करने के साथ ही फैंस को एमसी स्टेन और शालीन भनोट के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी. लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, कि शालीन स्टेन और शिव के साथ फेक पर्सनैलिटी टास्क में अपना आपा खो बैठे, जिसके बाद घर में कोल्ड वॉर हो गया. आगामी प्रोमो के साथ, हमने देखा, एक पत्रकार शालीन से एक विस्फोटक सवाल पूछ रहा है कि घर में उनका मास्टरस्ट्रोक क्या था, उनका रिलेशनशिप या टीना दत्ता के साथ उनका ब्रेकअप क्या था. शालीन सवाल का जवाब देना शुरू करते है, तभी एमसी स्टेन हाथ के इशारे करता है, जिससे उन्हें परेशानी होगी और वह कहते हैं, ‘जब आप बोल रहे थे, तब मैंने कुछ किया?’

12 फरवरी को होगा ग्रैंड फिनाले

पत्रकारों के सवाल के बाद शालीन और स्टेन आपस में भिड़ जाते हैं और स्टेन शालीन पर चिल्लाने के लिए उनका सामना करते हैं. देखते ही देखते लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि दोनों एक दूसरे को मारने के लिए दौड़ते हैं, हालांकि तभी शिव आकर एमसी को रोकता है. इसके बाद स्टेन शालीन पर निशाना साधते हुए कहते हैं, ‘विक्टिम कार्ड मत खेलो’, ‘हर बात को गलत चित्रित मन करो’. बता दें कि 12 फरवरी को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले है. वहीं टॉप 5 प्रतियोगियों में अर्चना गौतम, शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टेन हैं.

Also Read: Bigg Boss 16 जीतने वाले विनर को नहीं मिलेगी पूरी प्राइज मनी, टैक्स के रूप में देने होंगे इतने पैसे,जानिए सबकुछ

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel